15 November 2010

आँख से आँख मिलाओ तो कोई बात बने

"नजरों को हर घडी तेरी ही है जुस्तजू
आँखों की आज आँखों से होने दो गुफ्तगू"
श्री राज भाटिया जी ने जर्मनी से आकर आप सबसे मिलने का कार्यक्रम बनाया है। कुछ मित्र कहते हैं कि कोशिश करेंगें। मेरा उनसे कहना है कि वादा मत कीजिये केवल कोशिश कीजियेगा, क्योंकि 
वायदे टूट जाते हैं अक्सर, कोशिशें कामयाब होती हैं
तारीख - 21 नवम्बर 2010
वार - रविवार 
स्थल -  कॉन्फ्रेंस हॉल, तिलयार टूरिस्ट कॉम्पले्क्स, तिलयार लेक, रोहतक

इसकी जानकारी उन्होंने करीबन एक महिना पहले ही दे दी थी। देखिये निम्न पोस्ट
ब्लॉग मिलन का दिवस  (दिल्ली से रेलगाडियों की सूचि)
रोहतक का राज- मोबाईल पर (कौन-कौन आ रहा है)
ब्लॉगर मिलन तिलयार झील रोहतक में (कौन-कौन आ रहा है और दिल्ली से सडक मार्ग)
श्री राज भाटिया जी के ब्लॉग पराया देश से उद्धरित पंक्तियां - "मैं अकेला ही चला था, जानिबे मंजिल मगर, लोग साथ आते गये, कारवाँ बनता गया" अब हम और आप भी जुड गये हैं उनके कारवाँ से। लेकिन श्री राज भाटिया जी के शब्दों में इस ब्लॉगर मिलन का उद्देश्य केवल आभासी संसार से निकल कर आमने-सामने मिल बैठना है। आईये इस मिलन को सफ़ल बनाये, इस ब्लांग मिलन मे आप सब अमत्रितं हे, बस इस ब्लांग मिलन का असली मकसद सिर्फ़ यही हे कि हम आपस मे मिले, जिन्हे हम टिपण्णियां देते हे, जिन के लेख पढते हे, क्यो ना उन सब से मिले. इस ब्लांग मिलन मे कोई संगठन , युनियन या कोई ओर ऎसी बात नही होगी बस खाना पीना, बाते विचारो का आदान प्रदान ओर आपस मे मिलना जुलना होगा ओर ब्लांगिग से सम्बधित बाते होगी। सो एक बार आप सब से मिलना हो जायेगा इसी बहाने, ओर ब्लागिगं की बातो के अलावा भी ओर बहुत सी बाते होगी, चुटकले होगें, कविता होगी, शेर, बकरी, या कोई गजल या गीत गाना चाहे , कव्वाल भाई कव्वाली,या फ़िर भजन सब को समय मिलेगा.

अब 15 मिनट इस संगीत/कव्वाली का आनन्द लीजिये। मेरा वादा है बहुत मजा आयेगा।


इस पाडकास्ट के कारण गायक, रचनाकार, अधिकृता, प्रायोजक या किसी के भी अधिकारों का हनन होता है तो क्षमायाचना सहित तुरन्त हटा दिया जायेगा।

12 comments:

  1. सूचना प्राप्त हुई
    राम राम

    ReplyDelete
  2. मेल-मिलाप प्रयोजन चलता रहे, शुभकामनाएं ब्लोग मिलन के लिये।

    ReplyDelete
  3. अपनी तो मजबूरी आप जानते हैं, वर्ना कोशिश तो जरूर होती।

    ---------
    जानिए गायब होने का सूत्र।
    ….ये है तस्‍लीम की 100वीं पहेली।

    ReplyDelete
  4. कोशिश करेंगे जरूर दोस्त।
    शुभकामनायें ऐडवांस में दे रहे हैं।

    ReplyDelete
  5. विश्वास है कि माहौल ऐसे ही उत्साह का बना रहेगा।

    ReplyDelete
  6. हम तो आ रहे है | बाकी लोगो से भी आग्रह करते है कि ज्यादा ज्यादा आये ताकी मेल मिलाप हो सके |

    ReplyDelete
  7. आपके संगीत का खजाना चुराने का मन करता है | आशा है आप मना नहीं करेंगे | दो चार गानों से पेट नहीं भरता है मुझे तो पूरा खजाना ही चाहिए |

    ReplyDelete
  8. main andheron main roshnee kaa khazana dhundta hoon
    rote rote hunsnay kaa bahana dhundta hoon
    main kya dhundta hoon main kyon dhundta hoon
    vo dil to naheen miltaa jis dil ko dhundta hoon
    gurudayal agarwala

    ReplyDelete
  9. मैं न वायदे करता हूं
    न करता हूं कोशिश
    पहुंच जाता हूं
    जहां जाना चाहता हूं
    पर यहां चाहकर भी
    हूं विवश
    कर लूं चाहे कितनी कोशिश
    गोवा में हूं न
    09420920422

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।