नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट वाले प्रवेशद्वार पर कॉमनवेल्थ गेम्स शुरु होने से महिना भर पहले सामान एक्सरे जाँच करने वाली मशीन रखी गयी थी। अब कॉमनवेल्थ गेम्स समाप्त हो चुके हैं। विदेशी दर्शक, सैलानी, खिलाडी और पर्यटक भी अपने-अपने घर जा चुके हैं। अब सुरक्षातंत्र को भी आराम मिल गया है। 01 नवम्बर को देखा तो नईदिल्ली के अजमेरी गेट की तरफ वाले प्रवेशद्वार पर पिछले महिने की तरह किसी जाँच आदि से नहीं गुजरना पडा। सामान एक्सरे मशीन भी हटा दी गई है। शायद किराये पर थी, और कॉन्ट्रेक्ट पूरा हो गया होगा।
यहाँ सब कुछ किराये पर ही होता है। लेकिन कागज़ों पर जरूर खरीदी होगी। आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDelete'असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मा अमृतं गमय ' यानी कि असत्य की ओर नहीं सत्य की ओर, अंधकार नहीं प्रकाश की ओर, मृत्यु नहीं अमृतत्व की ओर बढ़ो ।
ReplyDeleteदीप-पर्व की आपको ढेर सारी बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं ! आपका - अशोक बजाज रायपुर
दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!
ReplyDeleteदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें !
ReplyDelete