अध्यापिका - सोच और वहम में क्या फर्क है
फत्तू चौधरी - आप बहोत सैक्सी सो, या म्हारी सोच सै और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है
------------------------------------------------------------------------------------
फत्तू चौधरी मोबाईल रिचार्ज करवाने गया।
फत्तू चौधरी - दस का रिचार्ज कर दे
दुकानदार - सात रुपये का टाक टाईम मिलेगा
फत्तू चौधरी - कोय बात ना, तीन रुपये की नमकीन दे दे
------------------------------------------------------------------------------------
फत्तू चौधरी अपनी पत्नी से - मेरे तै ब्याह तै पहलां तेरा किसे गेलां कोये चक्कर था? तेरा कोये यार दोस्त था?
जब पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया तो, फत्तू चौधरी - मैं इस खामोशी का के मतबल समझूं, "हां के ना"
फत्तू की पत्नी - अबे गिनने तो दे
------------------------------------------------------------------------------------
फत्तू (गर्लफ्रेण्ड से) - तू आज कोये इसी बात कह, जिसनै सुण कै खुशी भी होवै अर दुख भी
गर्लफ्रेण्ड - भईया, आई लव यू
------------------------------------------------------------------------------------
ट्यूशन टीचर - अबे गधे होमवर्क क्यूं नहीं करता है तू
आज के छात्र - तमीज से बात करो मास्टर, कस्टमर से ऐसे बात करते हैं क्या
ब्हुत सुंदर जी, सभी मजेदार
ReplyDeleteहा हा!! सच तो है कस्टमर से तो तमीज से बात करना चाहिये. :)
ReplyDeleteहा हा हा! हा! वाह्! क्या चुन चुनकर लतीफे लाएं हैं...तीन रूपये की नमकीन दे दे :-)
ReplyDeleteहा हा हा हा हा हा ......कहीं फत्तू का नाम महफूज़ तो नहीं.....?
ReplyDeleteअरे वाह, एक से बढ़्कर एक।
ReplyDeleteखिलन्दड़ी में हरियाणवियों का कोई मुकाबला नहीं।
मजा आ गया।
really interesting
ReplyDeleteये मजेदार हैं फत्तू जी। कहां रहते हैं! :)
ReplyDeleteइश्टूडेण्ट बी कश्टूमर हो गिया।
ReplyDeleteTerritory Meaning In Hindi
ReplyDeleteSong in Hindi
Blood Donation in Hindi
Data in Hindi
Fingerprint in Hindi
Rainbow in Hindi
Reference Book in Hindi
Forest Fire in Hindi