23 मई 2010 को जाट धर्मशाला नांगलोई में ब्लागर बैठक में मेरी किससे क्या-2 बातें हुई, वो सब बाद में समय मिलने पर लिखूंगा। आज बस इतना ही कि आदरणीया संगीता पुरी जी ने कहा था - "28-29 को बारिश जरुर हो जायेगी।"
लो जी दिल्ली में अभी-अभी बारिश शुरू हो गई है। समय 4:30 शाम का
कल भी दिल्ली और रोहतक में आसमान साफ नही था और पूरा दिन तेज हवायें (आंधियां जैसी) चलती रही थी।
अभी तो बारिश धीमे-धीमे हो रही है।
संगीता मैडम मेरे बारे में भी कुछ भविष्यावानी करे
ReplyDeleteयार आपने बारिश को शर्मा दिया, बंद हो गई बेचारी !
ReplyDeleteबेटा माधव, संगीता जी की जगह में भविष्य बाणी कर रहा हूँ , देखना एक दिन आप बहुत ही उच्च कोटि के ब्लोग्गर बनोगे !
ReplyDeleteजब जब तापमान बहुत अधिक बढ़ जाता है तो गर्म हवा के उपर उठ जाने से भारी ठंडी हवा उसका स्थान लेती है. इसीलिए हर कुछ दिन बाद मई-जून की अकूत गर्मी में भी बूंदा-बांदी या बरसात होती है. इसके लिए भविष्यवाणियों की ज़रूरत नहीं होती.
ReplyDeleteकाजल जी,
ReplyDeleteजरा बताना कि अब जून में पहली बारिश कब होगी। ये तो आपके लिये आसान ही होना चाहिये, क्योंकि जून आने में मात्र दो ही दिन बचे हैं। ज्यादा सोचना भी नहीं पडेगा।
अमित जी, रिवर राफ़्टिंग अच्छी रही न? वो गाना तो याद आया होगा जरूर, "मानो तो मैं गंगा मां हूं, न मानो तो बहता पानी।"
ReplyDeleteये गाना आपकी इस पोस्ट का कमेंट है। मानो तो सब है, न मानो तो कुछ नहीं।
लीजिये नजर लग गयी आपकी(या संगीता जी की ) -यहाँ तो सुबह शरू हुयी शाम तक बंद !
ReplyDeleteसंगीता जी की भविष्य बाणी ज्यादा तर सच्ची होती है यह मैने भी देखा है, धन्यवाद
ReplyDeleteजिन बातों के घटने और न घटने के चांस 50-50 हों उनपे क्या ध्यान देना.
ReplyDeleteज्योतिष...मानो तो बहुत कुछ है ...ना मानो तो कुछ नहीं...
ReplyDeleteअच्छा लगा जानकार कि उनकी भविष्यवाणी सच हुई
ये तो खूब रही ,,मौसम का अच्छा ज्ञान है :):)....अबके मिले तो पूछना...गर्मी ,मई-और जून में ही क्यूँ पड़ती है ????????????
ReplyDeleteसंगीता जी की भविष्यवाणी तो आज भी सच हुई है मेरे लिए
ReplyDeleteहमारे संस्थान की एक आर्थिक उथल-पुथल में बकाया-भुगतान होने-न होने की दुविधा, जिसमें मैं भी शामिल था, नवम्बर 2009 से लंबित चल रही थी। संगीता जी ने अप्रैल में 'कह दिया' था कि मई 2010 के अंतिम दिन तक भुगतान की घोषणा हो जाएगी। आज देखता हूँ कि अखबारों में, कम्पनी द्वारा अपनी ही नीतियों को पलट कर भुगतान कर देने की खबरें आ गईं है।
सिवाय प्रशंसा के मैं कुछ कह पाऊँगा क्या?
यार जरा सोर्स लगाकर संगीता पुरी जी कह दो न कि वे मेरे ब्लाग पर आए और थोड़ा फोटो-फाटो देखकर ही कुछ बता दे। साला आजकल अपना दिन ठीक नहीं चल रहा है। गदहे-घोड़े सभी आकर जबरिया ही उलझ रहे हैं। मदद करो भाई।
ReplyDeleteअपने पास कुंडली नहीं है भाई।
दुनिया बनाने वाले ने दुनिया क्यों बनाई?और क्या कोई भविष्य की घटनाओं को जान सकता है?
ReplyDeleteजब आप इस सवाल का जवाब पा जाएंगे तो आप जान जाएंगे कि नर्क या जहन्नम में जाने वाले वही लोग होंगे जिन्होंने धरती पर नाहक़ खून बहाया होगा।
अगर आप सचमुच जानना चाहते हैं तो मौलाना वहीदुददीन ख़ान साहब से 1, निज़ामुददीन वेस्ट , नई दिल्ली पर सम्पर्क कर सकते हैं। विशेषकर रविवार को सुबह 9 बजे तो उनके पास आप जैसे सवाल लेकर बहुत से लोग आते हैं।
(Centre For Peace & Spirituality)
1, Nizamuddin West Market
New Delhi-11 00 I3
India
Order Free Quran, Click:
www.cpsglobal.org/content/order-free-quran
www.goodword.net/order_free_quran.aspx
Website: www.cpsglobal.org, www.alrisala.org
www.wkhan.net
बेशक़ उनकी बातें सही निकलतीं हैं
ReplyDeleteIndian Nobel Prize Winners in Hindi
ReplyDeleteIndian States and their Capitals in Hindi
Union Territory in Hindi
IRCTC in Hindi
NDA in Hindi
RTO in Hindi
Indian Music in Hindi
Airports in India in Hindi
National Parks in India
Republic Day Quotes Shayari in Hindi
ReplyDeleteSSC in Hindi
IRDA Full Form
Reference Book in Hindi
Indoor Game in Hindi
UNESCO in Hindi
Fiber Optics in Hindi