27 June 2010

कितना गंदा सोचती हो तुम

पुलिसवाला - तुमने पपीते बेचने वाली को किस क्यूं किया
सरदारजी -  वो चिल्ला रही सी पपी ते लै लो, पपी ते लै लो
--------------------------------------------------------------------------------
मुन्ना - अबे सर्किट, ये डाक्टर लोग आपरेशन के वक्त मरीज को बेहोश क्यों करते हैं
सर्किट - भाई, बोले तो, अगर पेशेंट आपरेशन करना सीख गया तो डाक्टर लोग की तो वाट लग जायेगी ना
--------------------------------------------------------------------------------
सरदार गलत साईड में ड्राईविंग कर रहा था। और सोच रहा था -
ओह शिट! आज तो बहुत ज्यादा लेट हो गया, सारे लोग वापिस जा रहे हैं।
--------------------------------------------------------------------------------
पत्नी - वो सामने शराबी देख रहे हो, मैनें दस साल पहले उससे शादी करने से मना कर दिया था।
पति - वाह! इतना लम्बा सेलिब्रेशन
--------------------------------------------------------------------------------
लडका - वो कौन सी जगह है जहां हर मर्द और औरत के बाल घुंघराले होते हैं
लडकी - तौबा-तौबा, तुम बहुत गंदे हो
लडका - गंदा तुम सोचती हो, वो जगह है वेस्टईंडीज
--------------------------------------------------------------------------------
यह पोस्ट केवल आपको हंसाने के लिये है। किसी को आपत्ति है तो क्षमायाचना सहित  हटा दी जायेगी।

15 comments:

  1. वाह मैंने इनमें से एक भी चुटकुला पहले नहीं सुना था. उम्दा.

    ReplyDelete
  2. वाह बढ़िया, एक से बड़कर एक... काजल जी की बात से सहमत

    ReplyDelete
  3. काजल जी ने सही कहा।

    ReplyDelete
  4. तौबा-तौबा, तुम बहुत गंदे हो:) अब गंदा कोन सोचता है जी... यह भी बता दो लडका या लडकी? सभी चुटकले एक से बढ कर एक

    ReplyDelete
  5. अच्छे मजेदार चुटकुले

    ReplyDelete
  6. क्या जोक्स हैं...मजेदार.


    ***************************
    'पाखी की दुनिया' में इस बार 'कीचड़ फेंकने वाले ज्वालामुखी' !

    ReplyDelete
  7. हा हा हा हा।
    वेस्ट इण्डीज

    ReplyDelete
  8. ांरे तुम भी बहुत गंदे हो।बडिया चुटकुले

    ReplyDelete
  9. Lage raho lalla ...............shandar to hai.....................

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।