मैं और नीरज जाटजी जब नांगलोई जाट धर्मशाला के सामने पहुंचें तो देखा श्री अविनाश जी बाहर ही खडे सब आने वालों का स्वागत कर रहे हैं। अन्दर पहुंचते ही श्री राजीव तनेजा जी और सुश्री संजू तनेजा जी एकदम दौडकर पास आये और हाथ जोड कर स्वागत किया। इतने में ही प्रिय माणिक तनेजा कोल्ड ड्रिंक्स लेकर आ गये। पहली बात तो इस तरह का आयोजन करना सबके बसकी बात नहीं है। फिर इतनी गर्मी में भाग-भागकर सबका ख्याल रखना, स्वागत करना। इस छोटी उम्र में भी चिरंजीव माणिक का योगदान सराहनीय है। उन्होंनें सबके ब्लाग, नाम, पते नोट किये, वीडियो बनाये, फोटो ली और सबके जलपान का ध्यान रखा। हम तनेजा परिवार और दूसरे आयोजकों के आभारी हैं। जो इस तरह सबसे मिलने का अवसर हमें दिया गया। (यह पोस्ट ब्लागर मीट के आयोजकों का आभार प्रकट करने के लिये लिखी है)
कुछ लोग जो ब्लागर मीट के आयोजकों पर ऊंगली उठाते हैं, उनसे कहना चाहूंगां कि एक बार वो भी इस प्रकार कोई मीटिंग रख कर दिखायें। लक्ष्मीनगर ब्लागर मीट और आयोजक पर जो कीचड फेंकी गई है, मैं उससे आहत हूं। पैसा खर्चा तो आप कर सकते हैं, मगर सेवाभाव, समर्पण और प्यार कहां से लायेंगें।
चाय, स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स तो पूरे समय उपलब्ध रही। इसके अलावा जब हमें नाश्ता या लंच के तौर पर बडे-बडे पैकिट दिये गये तो मैं सोचने लगा कि इतना कैसे खाया जायेगा। बर्फी, गुलाब जामुन और मिल्ककेक को तो मैनें तुरन्त खा लिया, धीरे-धीरे समोसा भी खा लिया। । आयोजकों से क्षमाप्रार्थी हूं कि मैं ब्रेड पकौडा और अन्य सामग्री खा नही पाया क्योंकि पेट फूलने लगा था।
श्री अविनाश वाचस्पति जी ने सबको सोपानSTEP पत्रिका की एक-एक प्रति भेंट की। श्री प्रवीण पथिक जी, श्री विनोद पाण्डेय जी, श्री मयंक जी, श्री एम वर्मा जी, श्री जयकुमार झा जी, श्री शहनवाज जी, श्री खुशदीप सहगल जी, श्री इरफान जी, श्री सुलभ जी, श्री प्रतिभा कुशवाहा जी इन सबको सामने देखकर मैं रोमांचित हो रहा था। श्री अजय झा जी द्वारा थोडी-थोडी देर में मुझसे पूछना - "और अमित कैसे हो?" मुझे ऐसा लगने लगा कि अरे मैं भी कुछ हूं। इन सब लोगों के साथ बैठ कर मुझे खुद पर गर्व सा होने लगा है।
अन्तर सोहिल जी आप स्वभाव के बहुत अच्छे हैं, वहां पर सबसे मिलना एक सुखद अनुभव रहा. उस दिन तबियत कुछ ठीक नहीं थी, इसलिए मैं सोच रहा था, कि इतनी भीषण गर्मी में इतनी दूर जाना ठीक नहीं रहेगा.
ReplyDeleteमैं अविनाश वाचस्पति जी और जय कुमार झा जी का बहुत आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे व्यक्तिगत रूप से ब्लोगर सम्मलेन में आमंत्रण देकर, उसका हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया.
कुछ लोग जो ब्लागर मीट के आयोजकों पर ऊंगली उठाते हैं, उनसे कहना चाहूंगां कि एक बार वो भी इस प्रकार कोई मीटिंग रख कर दिखायें। लक्ष्मीनगर ब्लागर मीट और आयोजक पर जो कीचड फेंकी गई है, मैं उससे आहत हूं। पैसा खर्चा तो आप कर सकते हैं, मगर सेवाभाव, समर्पण और प्यार कहां से लायेंगें।
ReplyDeleteबहुत खूब अंतर सोहिल जी ,कास आपकी बात कुछ मूर्खों को राह दिखा पाती ,खास कर उन मूर्खों को जो तथाकथित बड़े और पुराने ब्लोगर भी हैं और इन सारे विवाद की जड़ को हवा दे रहे हैं ,कुछ नए और अज्ञानी ब्लोगर के जरिये ,जिससे उनकी बेतुकी लेखनी को आंच न पहुंचे |
माहौल बनाये रखिये ।
ReplyDeleteसब कुछ तो कह दिया अंतर सोहिल जी आपने
ReplyDeleteबस मै इतना कहुंगा यह प्रेम सद्वभावना एवं समरसता आत्मीयता बनी रहे। राजीव जी के परिवार का सेवा भाव देख कर दिल गद गद हो गया।
जारी रखिए आभार
राम राम
भावनापूर्ण आपके उद्गार काफी भावुक बना दिया. वाकई ब्लागर मीट पर उँगली उठाने वालो पर दया आती है.
ReplyDeleteक्या कहा जा सकता है अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग
वैसे कोयला जलेगा तो राख ही होगा
आप आए..बहुत अच्छा लगा...आगे भी आते रहे...और भी ज्यादा अच्छा लगेगा
ReplyDeleteअमित भाई बाते करने ओर आयोजन करने मै फ़र्क है,आज के जमाने मै कोई सीधे मुंह नही बुलाता, पानी का गिलास नही पिलाता.... ओर यहां सब हाथ जोडे खडे है सेवा भाव से, खाने पीने की कमी भी नही, क्या इन के बच्चे की शादी थी? अरे जब कोई प्यार बांटे तो हमे भी उस सब की भावनाओ को समझना चाहिये, उन्हे सम्मान देना चाहिये... फ़रवरी मै मैने जो देखा मुझे बहुत अच्छा लगा, लगता है आज भी हम लोगो मै प्यार है, आप सब ने दिल से प्यार इज्जत दी, अजय झा, राजीव तनेजा जी, अविनाश.. यानि आप सब ने मुझे सर आंखॊ पर ही नही अपने दिल मै भी जगह दी... इसे आप सब का कर्ज नही कहूंगा, क्योकि कर्ज तो लोटाना होता है, इसे आप सब का प्यार कहुंगा जो हमेशा याद रहेगा, ओर कोशिश करुंगा कि एक बार आप सब के सहयोग से मै भी कोई ऎसा ही आयोजन करूं, ताकि एक बार फ़िर से हम सब मिल सके, बोलने वालो को मत सुनो. क्योकि बोलने वाले तो भगवान राम ओर कृषण पर भी बोलते है, बस आप सब युही मिलते रहे... भगवान से यही प्राथना है
ReplyDeleteवाकयी आयोजन करना मुश्किल काम है, जो नहीं कर पाते वे आलोचना करते हैं। लेकिन आप लोगों ने इतना खाया? अरे बाप रे पेट बेचारा फूलेगा नहीं तो क्या करेगा? पेट तो तोंद बन गयी होगी? बढिया आयोजन के लिए बधाई।
ReplyDeleteभाई बहुत ही भावपूर्ण प्रस्तुति है. ऐसे आयोजनो को खर्च किये हुए पैसे और खाये हुए व्यन्जनो से नही आत्मीयता और मिलनसारिता के पैमाने से ही देखा जा सकता है. तनेजा परिवार ने इस मामले मे वेहतरीन काम किया है. एक सन्शोधन, चिरन्जीव माणिक को हम श्री और जी के बजाय चिरन्जीव या प्रिय जैसे सम्बोधन दे तो अधिक अनुकूल होगा. उसका योगदान प्रशन्सनीय है.
ReplyDelete@ H P SHARMA
ReplyDeleteआदरणीय आपने बिल्कुल सही सुझाया। मैं आगे से ध्यान रखूंगा। यहां भी ठीक कर देता हूं। धन्यवाद
प्रणाम स्वीकार करें
अपने व्यक्तिगत समय और पैसे के साथ साथ जो प्यार और स्नेह का उपहार यह आयोजक दे रहे हैं वह बेमिसाल है ! अजय झा, अविनाश वाचस्पति और तनेजा परिवार की जितनी तारीफ़ की जाये वह कम होगी ! काश ऐसे और लोग भी आगे आयें !
ReplyDeleteकुछ लोग हर कार्य में स्वार्थ देखते है | अपने पैदा होने में भी यह सोचते है कि मा बाप का क्या स्वार्थ रहा होगा जो उन्हें पैदा किया है | मेरी नजर में आयोजक और भाग लेने वाले दोनों ही महान है |
ReplyDeleteLeopard in Hindi
ReplyDeleteTitanic Jahaj
Cat in Hindi
Elephant in Hindi
Tree in Hindi
Jupiter in Hindi
Parrot in Hindi
Rabbit in Hindi
Saturn in Hindi
Tortoise in Hindi
ReplyDeleteSparrow in Hindi
Mars in Hindi
Peacock in Hindi
Horse in Hindi
Tiger in Hindi
Moon in Hindi
Uranus in Hindi