13 June 2010

ओह ले भाई, हम्बै, हरियाणवी मखौल

आज की पोस्ट श्री ताऊ रामपुरिया जी, श्री ललित शर्मा जी, श्री राज भाटिया जी, श्री डाO टी एस दराल जी, श्री मो सम कौन जी, श्री नीरज जाट जी और हरियाणवी पसन्द करने और समझने वालों के लिये स्पेशली प्रकाशित की है।
पिछले कई रविवार से आप इस ब्लाग पर चुटकुले और हरियाणवी मखौल पढते आ रहे हैं। आज आपको कुछ हरियाणवी चुटकुले सुनवाता हूं। "हां, जी" आज पढवाऊंगां नहीं, आज सुनाऊंगां।  आवाज Pawan Dahiya जी की है। पवन दहिया जी हरियाणा के जाने-माने रागिनी कलाकार हैं। 
सभी Jokes जरुर सुनें, छोटी-छोटी फाईलें हैं, मेरा वादा है कि आपको बहुत मजा आयेगा।













6 comments:

  1. हा...हा...हा...बहुत ही मज़ेदार...
    आनंद आ गया जी फुल्ल बटा फुल्ल

    ReplyDelete
  2. भाई गज़ब कर नाखा तमने...जय हो..
    नीरज

    ReplyDelete
  3. आपसे की हुई लम्बी बात करने के बाद लगा कि बात जल्दी ख़तम हो गयी , कभी मौका मिला तो तुमाहेरे पास आकर मिलूंगा ! अच्छे लोगों से बार बार मिलने का दिल करता है ! हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  4. आप मजे की बात कर रहे हो, हमें तो बहुतै मजा आया।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर जी मैने तो देखा ही नही इसे, अभी तो सारी सुनुंगा

    ReplyDelete
  6. भोत बढिया भाई अमित जी
    अमिट आनंद आया।

    और कोई आडर हो तो बताईयो
    कोई अंग्रेज मिल ज्या तो माळ भेज दयांगे।
    400 आळा :)

    राम राम

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।