गूगल से साभार |
मैनें तो एक बात यह भी सीखी है जी यहां (ब्लॉगिंग में) आकर कि बडी-बडी डिग्री पा लेने, खूब पढ-लिख लेने, खूब पैसा कमा लेने, बडा पद पा लेने, दुनिया-जहान घूम लेने के बाद भी बहुत से लोग अपने घटिया विचारों से छुटकारा नहीं पा सकते। बढिया और घटिया का पैमाना मेरे विचार में यही है कि जिस बात या कर्म से किसी के दिल को ठेस पहुंचे, वह घटिया है और जिस बात से किसी को आनन्द की अनुभूति हो वही बढिया है। कुछ लोग यह भी कह सकते हैं कि "सत्य" तो कहा जायेगा, चाहे उससे किसी को ठेस पहुंचे। कृप्या मुझे बतायें कि क्या सचमुच सत्य कहने से किसी को चोट लगती है?
एक रचना
ReplyDeleteअधरों पर शब्दों को लाकर मन के भेद न खोलो
मैं आँखों से ही सुन सकता हूँ तुम आँखो से ही बोलो
फ़िर करना निष्पक्ष विवेचन,मेरे गुण और दोषों का
पहले मन के कलुष नयन के गंगा जल में धोलो
संबंधों की असिधारा पर चलना बहुत कठिन है
पग धरने से पहले अपने विश्वासों को तोलो
स्नेह रहित जीवन का कोई अर्थ नहीं होता है
मेरे मीत न हो सको तो और किसी के हो लो
ये वाणी वाण हृदय को छलनी कर देते हैं
सत्य बहुत तीखा होता है सोच समझ के बोलो।
(सत्यं ब्रुयात प्रियं ब्रुयात,अप्रियं सत्यं न ब्रुयात)
अन्तर भाई बहुत सुंदर संदेश दे दिया आप ने, इस से ज्यादा मै नही लिखूंगा... क्योकि मैने बहुत सारी दुनिया देखी हे..... अलग अलग तरह के लोगो से मेरा पाला पढा हे
ReplyDeleteBahut Badhiyaa likha hai, Antar-sohil bhai !
ReplyDeleteहमारा ख्याल है कि सत्य हमेशा सामने वाले की सहन शक्ति, स्वभाव, और कद-काठी देखकर ही बोलना चाहिए.
ReplyDeleteलगता है यहाँ आपका दिल किसी ने दुखाया है
अगर ऐसा है तो चिंता न कीजिये
देर-सवेर आपको आदत पड़ ही जायेगी :)
एक अच्छी पोस्ट और यह सच है कि सत्य कहने से बहुतों को चोट पहुँचती है.? यह दुनिया अजीब है अंदर कुछ और बहार से कुछ और. साचा अंदर के झूठे इंसान को बहार ले आता है.. अब किसको यह बुरा नहीं लगेगा.?
ReplyDeleteयह सच है
ReplyDelete'मैं ही सही हूँ' ऐसा मानने वाले अहंकारी को तो सच से चोट लगेगी ही। किन्तु ऐसी सत्य की चोट देने वाला भी सच्चा होना चाहिए। अन्यथा सच तो केवल बहाना होता है उद्देश्य तो चोट पहुंचाना ही होता है। इस तरह के अनावश्यक मर्मभेद का कार्य तुच्छता ही नहीं दुष्टता है।
ReplyDeleteतुच्छता तो विचारों से होती है, शिक्षा से नहीं।
ReplyDeleteअपनी धुन में लगे रहें भाई...बस.
ReplyDeleteज़ौक साहब का एक शेर है,
ReplyDelete"ऐ ज़ौक किसको चश्म-ए-हिकारत से देखिये,
सब हम से हैं ज़ियादा, कोई हम से कम नहीं"
इस शेर की भावना को कैसे भी समझ लीजिये।
वैसे सच बहुधा कड़वा ही होता है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteसच में हमारे विचार ही तय करते हैं की हम तुच्छ हैं या नहीं..... खाली डिग्रियां ले लेने को शिक्षित होना भी तो नहीं कहा जा सकता
ReplyDeleteबिल्कुल सही कहा है आपने। आजकल मैं भी ब्लॉगर्स की तारीफ़ करने के कारण तुच्छ मान लिया गय हूँ। काश सभी लोग आप के जैसे उच्च होते।
ReplyDeleteसच तो हमेशा ही कड़वा होता है...
ReplyDeleteसच कभी किसी को चोट नहीं पहुचाता हैं और ना ही किसी का दिल दुखता हैं । सच को स्वीकारने कि ताकत सब में नहीं होती हैं . अगर हम कुछ कहते हैं तो उस पर अटल नहीं रहते हैं यानी हमारे विचार पूर्ण रूप से परिपक्व हो उस से पहले ही हम अपनी राय दे देते हैं और फिर जब कोई हमे आईना दिखता हैं तो हम बजाये अपनी गलती मानने के एक और व्यक्ति तलाशते हैं जिसके साथ मिल कर हम अपनी अपरिपक सोच को सही साबित कर के दूसरे के सच को झूठ साबित कर दे ।
ReplyDeleteइस संसार मे अगर आप किसी को भी "तुच्छ " कहते हैं तो समझ लीजिये ईश्वर कि बनाई कृति को आप नकार रहे हैं । तुच्छ जैसा तो कोई नहीं हैं ना होगा बस विचार और कर्म सबके अपने हैं । ब्लोगिंग मे आप कब से हैं ? हो सकता हैं आज आप जिन से जुड़े हैं अगर आप उनका भूतकाल ब्लॉग्गिंग का जाने तो उनसे भी नाता तोड़ ले लेकिन अगर उनके भूतकाल के कर्म आप को सही लगे तो आप फिर भी उनसे जुड़े रहेगे ।
आप को यहाँ जितने भी अछ्चे और सच्चे लगते हैं उन सब मे कहीं ना कहीं कोई ना कोई कमजोरी हैं और वो कमजोरी उन सब को ही उनसब से जिन मे ये कमजोरी नहीं हैं तुच्छ बनाती हैं ।
प्रणाम
तुच्छता पर कम पढ़े एकाधिकार कैसे जता सकते हैं!?
ReplyDeleteयदि सत्य आप का है तो उसे कहने पर आप को चोट और कहने वाले को आन्नद आयेगा और यदि सत्य कहने वाले का है तो उसे चोट और आप को आन्नद आयेगा | सारी आन्नद देने वाली बात सही नहीं होती और सारी चोट पहुचने वाली बाते गलत नहीं होती |
ReplyDeleteबिलकुल सही।
ReplyDelete---------
क्या आपको मालूम है कि हिन्दी के सर्वाधिक चर्चित ब्लॉग कौन से हैं?
बहुत ही सही कहा है....मुझे भी ये मुगालता था कि लिखने-पढ़नेवालों की सोच अलग होती है पर ब्लॉग्गिंग में आकर कई भ्रम टूटे.
ReplyDeleteबजा फ़रमाया आपने, भाई साहब.
ReplyDeleteबहुत खुबसूरत बिल्कुल सही कहा है!
ReplyDeleteमेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है !
ReplyDeleteभाग कर शादी करनी हो तो सबसे अच्छा महूरत फरबरी माह मे
झूठे व्यक्ति को सत्य से चोट लगती है।
ReplyDelete