21 January 2011

सोच रहा हूँ ब्लॉग पर डाल दूं

मुझे कैमरे वाला फोन लेने का तो शौक है, लेकिन आजतक दो-चार फोटो ही इससे खींची हैं। एक स्टिल कैमरा जिसमें रील डलती है, वो भी घर में है, पर उसका भी प्रयोग बहुत समय से नहीं किया है। कहीं घूमने भी जाता हूँ तो फोटो-शोटो कभी नहीं लेता। लेकिन कल उर्वशी के हाथ मेरा फोन LG GS 290 Cookie Fresh लग गया और उसने मोबाईल कैमरे को जंग खाने से बचा लिया। जो भी चीज सामने आई धडाधड 15-16 फोटो खींच डाले और तुरन्त एक कैमरे की फरमाईश भी कर दी। :-) मैनें सोचा ब्लॉग पर डाल देता हूँ, वर्ना फोन में तो जाने कब मैं डिलिट कर दूंगा। आप भी देख लेंगे और हमें याद रहेगा उर्वशी का फोटो शूट। समय हो तो उर्वशी के जन्मदिन पर लिखी मेरी ये पोस्ट भी पढ लीजियेगा।

सही आयेगा (आईने में)

ऐसे शूट करती हूँ मैं, खुद को (आईने में)

खिडकी से

मेरी खिडकी से झांक लो

साईकिल भी देख लो

पापा शेम-शेम

वाह! सुराही

मेरा किशु (पौधें का नाम)

विज्ञापन नहीं है (मेरी मम्मी के ड्रेसिंग में रखा है)

ये है मेरा पसन्दीदा कार्टून सीरियल

और ये भी

चौंकिये मत फोटो ही खींची है

ब्लैक बोर्ड पर मेरी ड्राईंग

12 comments:

  1. वाह उर्वशी ने अच्छा काम किया है। उसे कैमरा दिला ही दें, फोटोग्राफी की संभावनाएं दिख रही हैं।
    और आपने अपनी दाढ़ी कब साफ़ कर ली? विवादों से डर गए क्या? :) :)

    ReplyDelete
  2. @ सोमेश सक्सेना जी

    ऊपर बताना भूल गया कि यह पोस्ट काफी दिनों से ड्राफ्ट में थी, आज बिना एडिट किये पब्लिश कर दी। इतनी सर्दी में सुराही का पानी कैसे पी पायेंगें जी?

    प्रणाम

    ReplyDelete
  3. कच्छा तो पट्टे वाळा लियाओ ताऊ धोरे।
    वी आई पी में काम कोनी चलता। जाडा लाग ज्यागा।

    राम राम

    ReplyDelete
  4. उर्वशी को कैमरा दिला ही दो,

    ReplyDelete
  5. कैमरा दिलाना तो बनता है उर्वशी को.

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर फ़ोटो जी,जब भी केमरा ले कम्पनी ओर उस का रज्लट पहले देख ले , सिर्फ़ ज्यादा पिकसल दे कर ही केमरा मत ले, ओर डिजिटल जुम चाहे ना हो लेकिन अपटिक जुम ज्यादा भी हो तो कोई बात नही, चलिये ले लिजिये फ़िर बताये, सभॊ फ़ोटो मस्त हे, उवर्शी को बहुत प्यार. राम राम

    ReplyDelete
  7. इतनी सारी फोटोग्राफी, मजा आ गया देख कर।

    ReplyDelete
  8. उर्वशी दीदी ... गुड वर्क

    आपकी ड्राइंग वाला फोटो तो बहुत सुंदर है.....

    ReplyDelete
  9. सुराही को ढंकने का तरीका अच्छा है......वैसे जो board पर चित्र बना है वैसा कोई जंतु इसमें प्रवेश पा सकता है.....
    समय आ गया है की कोई उन्नत किस्म का ढक्कन लगाए सुराहे में.....(हाँ हाँ अगले season से ही....)

    ReplyDelete
  10. ब्लैक बोर्ड वाली तस्वीर बहुत अच्छी लगी । उर्वशी एक बढ़िया फोटोग्राफ़र भी है और अच्छी चित्रकार भी । उर्वर्शी के लिए ढेरों शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  11. उर्वशी को हमारा स्नेह दीजियेगा. उसने अच्छे फ़ोटो लिए हैं. भई उसको एक डिजिटल केमरा दिलवा दीजिए.

    ReplyDelete
  12. बहुत बढ़िया! बच्ची की क्रियेटिविटी नेट पर डालने से ब्लॉग की वैल्यू बढ़ गई बन्धु!

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।