10 January 2011

खेल खिलाड़ी का, पैसा मदारी का

मेरी किसी से कभी लडाई-झगडा तो क्या तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई है। बल्कि मेरा परिवार भी किसी भी लडाई झगडे से दूर ही रहना पसन्द करता है। फिर भी पता नहीं क्यों कुछ लोगों को क्या जलन हुई कि उन्होंने सांपला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन के पोस्टर और बैनर फाड डाले। एक अग्रवाल सेवा समिति वालों ने तो हमारे बैनर को फाडकर सिरसा में आयोजित किसी सभा का बैनर लगा दिया। उनके बैनर पर कोई फोन नम्बर भी नहीं था और आयोजक रोहतक से थे। सिरसा मेरे नगर सांपला से कम से कम 225 किलोमीटर दूर है। एक सज्जन जिनसे कभी किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था उनकी दीवार पर पोस्टर चिपकाने के आधे घंटे बाद ही पोस्टर फाड दिया और दूसरे सज्जन ने अपनी दीवार पर लगाने से मना कर दिया। जबकि एक बार इनको स्टेशन पर बोझा लिये परेशान देखकर मैं उनका बोझा उठाकर उनके घर तक रखवा कर आया था।

शुरु-शुरु में मैनें काफी लोगों से बात की कि कवि-सम्मेलन का विचार कैसा है। सभी कहते कि विचार बहुत ही बढिया है, लेकिन जब उनसे सहयोग करने की बात कहता तो यही विचार एकदम से सही नहीं है, ऐसा हो जाता। यहां गैदरिंग नहीं हो पायेगी, यहां के लोग समझ नहीं पायेंगे, इतनी सर्दी में कौन सुनने आयेगा आदि। किसी ने कहा कि नये साल पर डी जे पर डांस आदि का प्रोग्राम करलो, किसी ने कहा मैजिक शो का प्रोग्राम कर लो। मैं हंसता और दूसरे सहयोगी ढूंढने निकल पडता।

सांपला में मुख्य 13 सामाजिक संस्थायें सक्रिय हैं। छोटी-छोटी तो कई सारी हैं। 2-3 संस्थायें तो बेहतरीन कार्य कर रही हैं, जो निर्धन छात्रों को शिक्षा, वर्दी, और रक्तदान, कम्बल वितरण आदि सराहनीय कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं। कुछ संस्थायें माता और खाटू श्याम के जागरण से आगे ही नहीं बढ पा रही हैं। इनमें से दो संस्थाओं से बात की और मैनें कहा कि आपकी संस्था आयोजक बन सकती है। कुछ सहयोग आपको देना होगा, आपके पास अनुभव भी है और मैं अकेला हूँ। आपकी संस्था का ही प्रचार प्रसार होगा, लेकिन दोनों ने हाथ खडे कर दिये। बाद में जब मुझे सहयोगी मिल गये और आर्थिक समस्या भी हल हो गई और लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी तो एक संस्था के अध्यक्ष यह चाहने लगे कि अब बैनर उनकी संस्था के लगा दिये जायें। उन्होंने बार-बार इशारा किया कि सांपला सांस्कृतिक मंच नया नाम होगा, तुम हमारी संस्था का नाम अपने प्रचार में रखो। :-)  ये तो वही बात हो गयी जी खेल खिलाडी का, पैसा मदारी का
जारी …….….….

13 comments:

  1. नये प्रयास करने वालो से लोग चिढते ही है,
    कुछ लोगेा का पकी पकायी खीर के चक्कर मे ही रहते है।

    ReplyDelete
  2. तुलसी इस संसार में भांति भांति के लोग।
    सबसे हिल मिल रहिए नदी नाव संजोग॥

    राम राम

    ReplyDelete
  3. जारी रखें, एक आयोजन करने में बहुत सीख मिल जाती है।

    ReplyDelete
  4. स्वामी अंतर सोहिल जी
    आपके सफल आयोजन ने इन सब को, इन सब संस्थाओं को करारा जवाब दे दिया. इसलिए अब काहे का लेखा-जोखा.
    गोली मारो ससुरों को....
    देख लेना अगले आयोजन में ये सब तुम्हारे एक आह्वान पर लंगोट कस लेंगे...
    आयोजन की सफलता के बहादुर गढ़ और रोहतक से भी समाचार मिल रहे है..
    बधाई....

    ReplyDelete
  5. अन्तर सोहिल भाई हमेशा याद रखो जब आप अपना रास्ता खुद बनायेगे तो मुश्किले बहुत आयेगी, उस समय फ़ेसला आप को करना हे आगे बढना हे या रुकना हे, सलाह सब की लो, करो वो जो आप को अच्छा लगे,आप ने ऎसा ही किया
    मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया, तो अब आप का कारवां चल पडा हे, फ़िक्र ना करे ओर आगे बढे.... लोगो को जानना, उन की असली पहचान ऎसे ही होती हे, तभी तो बुजुर कहते हे कि बेटा हमारे बाल धुप मे सफ़ेद नही हुये? यह दुनिया कहती कुछ हे करती कुछ हे.... लेकिन आप को अब इस दुनिया की समझ आ रही हे.... चलिये सफ़लता आप के कदम चुमेगी अगे आगे

    ReplyDelete
  6. अपना काम करते चलो अमित ....ऐसे लोग देर सवेर अपनी औकात बता देते हैं ! हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  7. भाई,बिल्ले लगा कर वालेंटियरी करने वाली इस दोयम दर्ज़े की जनता से ज़्यादा उम्मीद करानी ही नहीं चाहिये, इन्हें अपने नंबर बनाने के अलावा किसी और चीज़ से कोई सरोकार नहीं होता...इनसे बस राजनीति करवाई जा सकती है बस्स्स.
    इसलिए जो करना हो अपने ही बूते करो, ये लोग आपके पीछे लाइन में खुद ही आ लगेंगे.

    ReplyDelete
  8. अमित प्यारे,
    हौंसला न हार, कर सामना जहान का।

    विरोध करने वाले हैं तो समर्थन करने वाले भी तो होंगे? माना हम दूर हैं, पर कुछ तो असर हमारी दुआओं का होगा ही यार:)

    अगर अपना अन्तर्मन सही कह रहा है तो क्षमतानुसार करते रहो, हम तो यही कहेंगे।
    शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  9. अच्छा, कवि सम्मेलन से भी इतनी ईर्ष्या! यह विचित्र देश है।

    ReplyDelete
  10. अच्‍छे काम में ही मुश्किलें आती हैं ..

    ReplyDelete
  11. अच्छे कामो में रोड़े डालने बहुत लोग आते हैं. बस अपना बेस्ट करते रहना चाहिए.

    ReplyDelete
  12. मत समझो अच्छी ही है,
    ये दुनिया ऐसी ही है....

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।