आज आपको एक मजेदार बात बताता हूं। शायद आप पहले ही रामप्यारी से सुन चुके हों, लेकिन जिन्होंने नही सुनी उनको तो मजा आयेगा ही। ये तो आपको मालूम ही है के उडनतश्तरी जी, राज भाटिया जी और ताऊ रामपुरिया जी लंगोटिया यार हैं।
तो हुआ नूं के एक बार ये तीनों नौकरी की खातिर इन्टरव्यू देण गये। पहले बारी आई उडनतश्तरी जी की। अन्दर गये और जल्दी ही इन्टरव्यू देकर बाहर आ गये।
ताऊ - हां भाई के सवाल पूछा तेरे तै।
उडनतश्तरी - मेरे से तो ये पूछा के ताजमहल कहां है, नक्शे में बताओ।
फिर राज भाटिया जी का नम्बर आया। भाटिया जी भी जल्दी से इन्टरव्यू दे कर बाहर आये।
ताऊ - राज तेरे से के पूछा
राज भाटिया जी - मेरे से भी ताजमहल कहां है, नक्शे में पूछा
ताऊ नै सोची ये तो सब तै योए सवाल पूछैं सै। ताऊ नै ताजमहल का बेरा कोनी था। इब ताऊ नै जल्दी-जल्दी नक्शा निकाला और उन दोनों से पूछ कै आगरा ढूंढ लिया और याद कर लिया।
ताऊ की बारी आयी।
साक्षात्कार लेने वाला - आप ये बताईये कि नक्शे में गंगा नदी कहां पर है
ताऊ - जी ताजमहल बता दूं
साक्षात्कार लेने वाला - जी नही आप गंगा नदी बताईये
ताऊ - जी ताजमहल पूछ लो नै
साक्षात्कार लेने वाला - आपको गंगा नदी ही बतानी होगी
ताऊ - अरै के गंगा-गंगा लगा राखी सै गंगा म्है के डूब कै मरेगा, ताजमहल पूछले नै
तो हुआ नूं के एक बार ये तीनों नौकरी की खातिर इन्टरव्यू देण गये। पहले बारी आई उडनतश्तरी जी की। अन्दर गये और जल्दी ही इन्टरव्यू देकर बाहर आ गये।
ताऊ - हां भाई के सवाल पूछा तेरे तै।
उडनतश्तरी - मेरे से तो ये पूछा के ताजमहल कहां है, नक्शे में बताओ।
फिर राज भाटिया जी का नम्बर आया। भाटिया जी भी जल्दी से इन्टरव्यू दे कर बाहर आये।
ताऊ - राज तेरे से के पूछा
राज भाटिया जी - मेरे से भी ताजमहल कहां है, नक्शे में पूछा
ताऊ नै सोची ये तो सब तै योए सवाल पूछैं सै। ताऊ नै ताजमहल का बेरा कोनी था। इब ताऊ नै जल्दी-जल्दी नक्शा निकाला और उन दोनों से पूछ कै आगरा ढूंढ लिया और याद कर लिया।
ताऊ की बारी आयी।
साक्षात्कार लेने वाला - आप ये बताईये कि नक्शे में गंगा नदी कहां पर है
ताऊ - जी ताजमहल बता दूं
साक्षात्कार लेने वाला - जी नही आप गंगा नदी बताईये
ताऊ - जी ताजमहल पूछ लो नै
साक्षात्कार लेने वाला - आपको गंगा नदी ही बतानी होगी
ताऊ - अरै के गंगा-गंगा लगा राखी सै गंगा म्है के डूब कै मरेगा, ताजमहल पूछले नै
यह रचना केवल आपको हंसाने के लिये है। अगर आपको बुरा लगा है तो क्षमाप्रार्थी हूंगा और हटा दूंगा।
भई ताऊ ने तो ताज महल ही याद कर रखा था, ओर फ़िर गंगा मै क्या डूबना था, मजे दार जी बहुत सुंदर.
ReplyDeleteधन्यवाद
गंगा म्है के डूब कै मरेगा,मजे दार जी बहुत सुंदर
ReplyDeleteताऊ तो फिर आखिर ताऊ ठहरा :)
ReplyDeleteहा हा!! सही तो कहा ताऊ ने..कोई डूब के मरना थोड़ी है. :)
ReplyDeleteये तो अच्छा है ताऊ का मूड घणा खराब न था...नहीं वहीं इंटरव्यू लेने वाले का गिच्ची दबा देता...ये फैसला बाद में
ReplyDeleteलेता कि लाश को गंगा में बहाना है या ताज महल के नीचे एक और मकबरा बनाना है...
जय हिंद...
राऊ जी की जय हो
ReplyDeleteयार सारी पोलपट्टी खोल के रखदी? ताऊ लाख इज्जत बचाने की कोशीश करे पर पुराने पाप पानी की लकडी की तरह सामने आजाते हैं.:)
ReplyDeleteबहुत जोरदार.
रामराम.
Aaj taau bhi girafrar ho hi gaye.
ReplyDeleteताऊ तो सेठ आदमी है उसने के जरूरत पड़गी नौकरी की |
ReplyDelete