07 March 2011

मैं तो अपना घर साफ रखना चाहता हूँ

चित्र गूगल से
जिन खिडकियों से हम बाहर के लोगों को देखते हैं,
उन्हीं खिडकियों से लोग हमारे घर में झांक लेते हैं।

अब या तो हम अपनी खिडकियां बन्द रखें या अपना घर साफ-सुथरा रखें। आपका क्या ख्याल है?

ये ख्याल आया एक टिप्पणी के बाद। मेरे एक इन्टरनेटिया फ्रेण्ड ने किसी की पोस्ट पर बहुत ज्यादा अभद्र (मेरे विचार में)  टिप्पणी की है। अभी तक मैं उस मित्र को बहुत भद्र, सभ्य और सुशिक्षित समझता था, लेकिन एक टिप्पणी ने मुझे मजबूर कर दिया, उसे अपनी मित्रता सूचि से हटाने के लिये।

13 comments:

  1. आपने बहुत सही कहा.. हमें अपना घर साफ़ रखने की आवश्यकता पहले है.. मिनी लेख बड़ी बात ...

    ReplyDelete
  2. नाम भी बता दो ताकि थोडी सफाई हम भी करले

    ReplyDelete
  3. बंद कमरे में मेरी साँस घुटी जाती है,
    खिड़कियाँ खोलूँ तो जहरीली हवा आती है।

    ReplyDelete
  4. दुख तो होता है, लेकिन दोस्त आदमी पहचानने में भी गलती आदमी से ही होती है। उसके सुधरने की गुंजाईश हो और सुधार सको तो सुधार लो उसे, नहीं तो खुद सुधर(?)जाओ।
    लिंक रह्ता तो हम भी जान लेते।

    वैसे घर तो साफ़ सुथरा रखना ही चाहिये, आंधी-तूफ़ान के समय खिड़की बंद कर दो। हर दिन तो एक से नहीं होते।

    प्रणाम (हम भी शुरू कर रहे हैं बॉस प्रणाम करना:))

    ReplyDelete
  5. जब घर गंदा हो तो खिड़की बंद रखें :)

    ReplyDelete
  6. सही बात है, जिन खिड़कियों से हम बाहर झाँकते हैं उन्ही से लोग अन्दर भी झाँक सकते हैं।

    ReplyDelete
  7. कभी कभी हम गलत फहमी के शिकार भी हो जाते है | यह एक तकनीकी चालबाजी भी हो सकती है | जिस टिप्पणी को आप अपने दोस्त की समझ रहे है वो उसको बदनाम करने के लिए उसके दुश्मन की भी हो सकती है जैसा की जील जी के बलोग पर भी कुछ दिन पहले नामी गिरामी लोगो के नाम से इस प्रकार की टिप्पणीया की गई थी |

    ReplyDelete
  8. नरेश सिह राठौड़ जी की बात से सहमत हे जी, जल्द वाजी मे कभी कभी हम भी गलती करते हे, अगर आप ने लिंक दिया होता या थोडा इशारा किया होता तो अच्छा था,्लेकिन अगर सच मे उस ने ऎसा किया हे तो आप ने बिलकुल सही किया.

    ReplyDelete
  9. .

    अंतर सोहिल जी ,

    पिछले छः माह में काफी कुछ झेल चुकी हूँ । मन उदास होता था लेकिन अच्छे लोगों का साथ हमेशा मिलता रहा , जिसने बहुत मदद की है संभलने में ।

    .

    ReplyDelete
  10. मुझे आजतक समझ नहीं आया कि लेखक समाज में इतना द्वेष क्‍यों हैं? पता नहीं हमेशा ही बिच्‍छू की भूमिका में क्‍यों रहते हैं?

    ReplyDelete
  11. बिलकुल सही किया। सार्थक पोस्ट। कम शब्दों मे बहुत अच्छी बात कही। आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  12. मेरे वीचार मे एसी खीडकीयो को उखाड ईटे चिनवा देनी चाहीये ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी मै आप को अछी तरह जानता हुं और मेरे वीचार से आप मेरी सहला से सहम्त होगें

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।