25 December 2010

मैं इन ब्लॉगर्स से ईर्ष्या करता हूँ

अच्छा बनने से ज्यादा मुश्किल है, अच्छा बनने की कोशिश करना। बहुत कोशिश कर ली अच्छा बनने की। अब ये ड्रामा खत्म कर ही देना चाहिये। की इमेज लगाकर और अन्तर सोहिल नाम रखने से मेरा अन्तर खूबसूरत तो नहीं हो सकता ना।:-) आज सोच रहा हूँ, जबकि मेरे बारे में सबको पता चल ही चुका है तो क्यों ना अपने आप स्वीकार कर ही लूँ।  
गूगल से साभार

अति भोजन : तो मैं खूब करता हूं, अजी ब्लॉगर मीट्स में भी इसीलिये तो जाता हूँ मैं कि खूब खा सकूं।
आलस्य : ये तो आपने भी पिछले दो सालों में देख ही लिया होगा कि कितना लिखा है मैनें और टिप्पणीयां देने में भी कितना आलसी हूँ। 

अभिमान : बहुत है जी, ब्लॉगर बनने के बाद तो अपन समझते हैं कि हम अब्लॉगरों से कहीं ज्यादा सुप्रियर हैं। दूसरे सब अहमक और अनाडी हैं और अपन सबसे बडे ज्ञानी।

लोभ : अब लोभ के बारे में क्या बताना। यह तो जन्म से ही भरा है, मुझमें। माँ बताती है कि मैनें छोटे भाई को भी उनका दूध बहुत कम पीने दिया था। टिप्पणियों के लालच में भी जाने क्या-क्या नहीं करता हूँ।

क्रोध :  सुबह बीवी को डाँटने से शुरु होता हूँ और रात बच्चों को पीट कर सुलाता हूँ। यकीन ना हो तो मेरे बीवी बच्चों से पूछकर देखलो जी। इतनी ठंड में ट्रेनें तक लेट चलती हैं और बीवी हमें उसी समय पर जगाती हैं, गुस्सा नहीं आयेगा क्या?

वासना : ये नहीं होती तो हम क्या ब्लॉगर बनते। क्यों हम फेसबुक और ऑरकुट पर खाता खोलते। अजी आपको बता रहा हूँ, मैं अभी भी नई नई पोर्न साईट ढूंढता रहता हूँ। ट्रेन में भी उसी जगह बैठता हूं, जहां महिला यात्री हों ;-)

ईर्ष्या : यह तो अपने अन्दर कूट-कूट कर भरी है जी। क्या कहा "किससे?"
अजी ये पूछिये किससे नहीं है।
ऑफिस के सहकर्मियों से क्योंकि बॉस उनकी तारीफ करते हैं।
दोस्तों-मित्रों से क्योंकि स्कूल में उनकी गर्लफ्रेण्ड होती थी और अब सुन्दर पत्नियां हैं।
रिश्तेदारों से क्योंकि उनके आर्थिक हालात बहुत बढिया हैं।
पडोसियों से क्योंकि उनके पास बढिया गाडी है। 
अब ब्लॉग जगत में देखिये मैं किस-किस से ईर्ष्या करता हूँ। इस सूचि में केवल वही नाम हैं जिनका मैं निरन्तर पाठक हूँ। मैं ईर्ष्या करता हूँ
सुश्री नेहा जी से (सोचा ना था)
इनके अलावा कुछ सामुदायिक चिट्ठों के लेखक भी हैं और जिन ब्लॉगर्स का नाम इस सूचि में नहीं आया है, वो भी खुद को मेरी ईर्ष्या का पात्र समझें। सभी का नाम यहां देना थोडा मुश्किल हो गया था।

24 comments:

  1. हम भी आपसे ईर्ष्‍या करते हैं। निरन्‍तर पढ़ने की कोशिश करते हैं।

    ReplyDelete
  2. बच गये !!!!!!!!!! शुक्र है ………………हा हा हा ।

    ReplyDelete
  3. आमीन!!, हम आपके सातवे पाप के निमित नहिं!!

    शानदार ब्लॉगरीय अभिव्यक्ति!!

    ReplyDelete
  4. रे भाई ये क्या हुआ आपको? सच बोलने की बीमारी लग गई क्या? इतना सच बोलना भी खतरनाक होता है। वो क्या है न कि हमाम में तो सभी नंगे होते हैं पर बाहर कपड़ों में खुद को छिपाए फिरते हैं। आप तो सरे आम कपड़े उतारने पर तुले हैं।
    बनाइए यहाँ ऐसा कौन है जिसने पाप न किया हो जो पापी न हो?

    ReplyDelete
  5. मस्त लगी आप की यह पोस्ट,

    ReplyDelete
  6. @ वन्दना जी
    ज्यादे खुस मति होईये, अइसन ही टिप्पणी करेंगें तो आपका नाम भी लिस्ट में डाल देंगें :) सच कह रहे हैं हम

    प्रणाम

    ReplyDelete
  7. @ सुज्ञ जी

    चूंकि सबका नाम लिखना सम्भव नहीं हो सका। वर्ना आप भी निमित्त होते।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  8. साल खत्म होने वाला है, सब हिसाब-किताब बराबर करके मानोगे? ढब्बी, एकाऊंट्स वालों का साल तो मार्च में खत्म होता है। हम भी लिस्ट में आ गये, वाह।
    बढ़िया अंदाज लिंक देने का, लोगों को अपना मुरीद बनाने का, अमां यार हम तो पहले से ही हैं चेले तुम्हारे:)

    ReplyDelete
  9. अरे भाई हमने भी ईरसा हो री सै थारे तै।
    जुवान थे तो चक्कर ला लिया करते।
    इब बुढापै कोनी हांड्या जाता।
    गोडे जुवाब देगे।

    राम राम

    ReplyDelete
  10. अरे.सबसे ऊपर हम ......अब तो जहन्नुम में भी हमें जगह नहीं मिलेगी :) :)
    वैसे थोड़ी इर्ष्य हमें भी हो रही है हा हा

    ReplyDelete
  11. इतनी ईर्ष्या अच्छी नही होती है | खास कर बच्चो को पीटने वाली बात तो बिलकुल हजम नही होती है |

    ReplyDelete
  12. इतने पावन मानसिकता से आपने याद कर लिया, हम तो धन्य हो गये।

    ReplyDelete
  13. भाई, मुझसे ईर्ष्या करने से कोई फायदा नहीं है।
    करे जाओ, मेरी सेहत खराब होने वाली नहीं है।

    ReplyDelete
  14. राम राम जी,

    बहुत दिन छिपे रहने का कोई लाभ नहीं हुआ हमें....आज भी ईर्ष्या जारी है...सूची में अपना नाम देख कर तो एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ!कमाल है;आप हमें अभी तक भूले नहीं हो!

    "कुछ दाग अच्छे होते है" टाइप वाली बात हो गयी जी ये तो!

    कुंवर जी,

    ReplyDelete
  15. भाई जी हमसे भी कभी कभी ईर्ष्या कर लीजिये................

    ReplyDelete
  16. बढ़िया अंदाज लिंक देने का,

    ReplyDelete
  17. आपका यह ईर्ष्‍याभाव बना रहे और आपको सार्थक ब्‍लॉगिंग की प्रेरणा देता रहे, हमारी यही कामना है।

    ---------
    अंधविश्‍वासी तथा मूर्ख में फर्क।
    मासिक धर्म : एक कुदरती प्रक्रिया।

    ReplyDelete
  18. एक शे'र याद आता है

    रफीकों से रकीब अच्छे जो जल कर नाम लेते हैं
    गुलों से खार बेहतर हैं जो दामन थाम लेते हैं...

    किसी बहाने सही...यादों का सिलसिला चलता रहे ...
    यही दुआ है ...

    ReplyDelete
  19. और हाँ
    आपके ब्लॉग का कलेवर पसंद आया ... बधाई

    ReplyDelete
  20. राम जी, मैं भी इर्ष्या की (वस्तु) बन गया हूं........... खुदा खैर करे.........

    ReplyDelete
  21. अन्तर सोहिल जी, नमस्ते!!

    हम तो डर कर यहां आये देखने के लिये कि हमने ऐसा क्या कर दिया जो हम ईर्ष्या के योग्य हो गये. :)
    अब तो हम खुश होकर यही कहेंगे कि ये स्नेह की ईर्ष्या बनाये रखें. आपको नववर्ष की अनेकानेक शुभकामनायें..

    ReplyDelete
  22. .
    .
    .
    मैं भी आपसे ईर्ष्या करता हूँ जी...
    प्रणाम!


    ...

    ReplyDelete
  23. अच्छा तो हम पर निगाहे करम इस 'ईर्ष्या' के कारण हुआ है ! ;-)

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।