कवि सम्मेलन का जिम्मा ले तो लिया जी। पता नहीं कैसे सब व्यवस्था हो पायेगी। आर्थिक तो कोई समस्या नहीं है। बस यह आयोजन बिना हो-हुल्लड और हंगामें के शांति से निपट जाये। बस आप सबका आशिर्वाद चाहिये। अभी तक तो सब तैयारियां ठीक ठाक चल रही है। पहला प्रयास है, सफल हो जाये तो अगली बार के लिये हौंसला आ जायेगा और लोग अपने आप जुड जायेंगे।
20 December 2010
इस आयोजन के बाद क्या?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
निश्चिँत रहें अमित जी आयोजन बहुत सफल रहेगा। आपके परिश्रम के साथ हम सबकी शुभकामनाएँ हैं।
ReplyDeleteनिश्चय ही सफलता मिलेगी।
ReplyDeleteइस आयोजन से आपके आत्म विशवास में बहुत वृद्धी होगी | आप एक अच्छा काम का रहे है और जो अच्छा काम करते है उनके साथ तो भगवान भी रहता है |
ReplyDeleteप्रिय अमित, मित्रों की शुभकामनायें हमेशा साथ समझना।
ReplyDeleteनिश्चित रूप से आयोजन सफ़ल होगा।
राम राम।
सफल रहोगे ...शुभकामनायें !!
ReplyDeleteअंतर भाई मेरी बहुत बहुत शुभकामनाऎ, आप जरुर सफ़ल होंगे फ़िक्र नही करो, लोग तो टांग खींचते ही हे, उन की मत सुना ओर आगे बढो, आप पहली बार यह आयोजन कर रहे हे, इस लिये घबरा रहे हे, अरे घबराओ नही, अगर लाभ नही भी हुआ तो कोई बात नही लेकिन इस के वाजूद तुम्हे तजुरबा हो जाये गा, वेसे तो लाभ भी होगा ओर हिम्मत भी बढेगी, ज्यादा फ़िक्र नही करो, बाकी मै खडा हुं आप के संग हर तरफ़ मद करने को, इस लिये उदासी छोडो ओर पुरी हिम्मत से काम मे जुट जाओ.
ReplyDelete