आप सबको आमंत्रित करते हुये मुझे बहुत हर्ष हो रहा है। मेरे गृहनगर सांपला में पहली बार हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन (मेरे और मेरे परम मित्रों के सहयोग से) किया जा रहा है। आपके आगमन से मुझे, मेरे सहयोगियों, और मेरे परिवार को बहुत खुशी होगी। इस सम्मेलन में आप श्री अलबेला खत्री जी, श्री योगेन्द्र मौदगिल जी, श्री नीरज जाट जी और मुझसे तो मिलेंगे ही। जो-जो ब्लॉगर मित्र इस सम्मेलन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, कृप्या मुझे 31, दिसम्बर 2010 को शाम 5:30 बजे तक मेल, फोन या टिप्पणी द्वारा जरूर सूचित कर दें। जिससे मुझे आपके डिनर और सोने की व्यवस्था (सामर्थ्य अनुसार) करने में आसानी हो। मेरा फोन नम्बर 09871287912 है। आयोजन के समय और स्थान के लिये कृप्या नीचे निमंत्रण पत्र अवश्य पढें। "सांपला" दिल्ली-हिसार रोड पर, दिल्ली पंजाबी बाग से 45 किमी है, यानि केवल 1 घंटे में आप दिल्ली से सांपला पहुँच सकते हैं।
भैया हम तो आ नहीं पाएंगे पर अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं रिसीव कर लेना। :)
ReplyDeleteशुभकामनायें।
ReplyDeleteटिकिट बुक होते ही सूचना देते हैं जी
ReplyDeleteऔर टिकिट नहीं मिली
तो बेटिकिट आ जाएगें
पहले ये बता दो सांपला टेसन में
बेटिकिट कौन से गेट का उपयोग करें?:)
हम तो जी आये धरे हैं।
ReplyDeleteहम तो आपकी पोस्ट से ही कवीगनों की रचनाओ का रसपान कर लेंगे |
ReplyDeleteअमां हमारा परिचय तीन साल पहले क्यों नहीं हुआ? छह महीने और रुक जाओ, हर महीन, हर हफ़्ते मीटेंगे तुमसे:)
ReplyDeleteतब तक ऐसे हर आयोजन के लिये हार्दिक शुभकामनाये।
आप को शुभकामनायॆं जी इस आयोजन के लिये, ओर सफ़ल रहे आप का यह आयोजन,
ReplyDeleteबहुत बहुत शुभकामनायें सफलतम आयोजन की।
ReplyDeleteशुभकामनायें..........
ReplyDeleteसोहिल जी, कार्यकर्म की सफलता के लिए शुभ कामनाएं ........
ReplyDeleteबकिया.... खुदे पहुँचने की कोसिस करेंगे...
बहुत शुभकामनायें.
ReplyDeleteकार्यकर्म की सफलता के लिए शुभ कामनाएं ........
ReplyDeleteकवि सम्मेलन में तो आ जायें
ReplyDeleteपर यह तो बतलायें
सांप कहां से लायें
क्या उनसे कविताएं सुनोगे
या जो पारिश्रमिक मांगेगे
तो सांप ही सामने धरोगे
वैसे जो हूट करना चाहें कवियों को
उन्हें भी सांप से डराया जा सकता है
पर सांप अगर वो ही लाया होगा
तो सांप उसे तो नहीं डरायेगा
एक बात और बतलायें
इतने सारे सांपों का
आप करेंगे क्या
कि शहर का नाम ही रख दिया
सांपला
प्याजो की जवानी
अगर अच्छी लगे
तो इस टिप्पणी को ही
कविता बना लेना
संयोजक को बतला देना
वो इसे भी सुना देगा
जो आयेंगे वहां पर
मतलब लाये जायेंगे
सांप
वे भी तो लें कविता
सम्मेलन को आंक
कविता सम्मेलन क्यों नहीं कराते हैं
कवि सम्मेलन ही खूब कराये जाते हैं
गूगल अर्थ पर सांपला खोज लूँ पहले... फ़िलहाल दिव्य दृष्टि से देखने की मंशा है :)
ReplyDeleteशुभकामनाएं अंतर सोहिल जी ,समापन रिपोर्ट दीजियेगा!
ReplyDeleteनये साल की नई शाम को होने वाले कवि सम्मेलन के लिए बहुत - बहुत शुभकामनाएं । नया साल 2011 आपके व आपके परिवार के जीवन को खुशियों और उल्लास से भर दे ।
ReplyDelete