23 September 2010

विद्यालय का अर्थ

उसकी हिन्दी पाठ्य पुस्तक "बरखा" के एक पाठ में
विद्यालय का अर्थ स्कूल बताया गया है।
क्या यह सही है। क्या “पाठशाला” नहीं होना चाहिये?
क्या स्कूल शब्द "हिन्दी" का शब्द है?
या "हिन्दी" शब्दकोश में शामिल कर लिया गया है!

5 comments:

  1. पाठशाला व विद्यालय, यही दो शब्द हैं।

    ReplyDelete
  2. शायद आप सही हैं, अजीत वडनेरकर जी से सही हल पता चलेगा.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. अग्रेजी का शव्द है स्कुल, सही अर्थ है पाठशाला, ओर आप ने सही लिखा है, धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. अमित भाई, जो ज्ञानीजन लिखें वही ठीक है। जो हम जानते हैं वो गलत है।

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।