26 September 2010

क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?


बस स्टॉप पर भतेरी को छेडते हुये, फत्तू - मुझसे शादी करोगी?
भतेरी - क्या?????
फत्तू - अच्छी मूवी है ना।
भतेरी - कुत्ते के बच्चे
फत्तू - क्या?????
भतेरी - कितने क्यूट होते हैं ना।
--------------------------------------------------------------------------------
भतेरी - रात को मोबाईल चार्जिंग में मतना धर, बैटरी फट ज्यागी।
फत्तू - बेवकूफ समझ री सै के, मन्नै बैटरी काढ दी है।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू (गुस्से में) - तू मन्नै कुत्ता कहवै सै?
भतेरी - नहीं कही, पर इब भौंकना बंद कर दे।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू काम पर जा रहा था। 
भतेरी प्यार से बोली – See You in the evening.
फत्तू (गुस्से में) – धमकी किसनै देवै सै, देख लूंगा मैं भी।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू – मैं तुम्हारी रोज-रोज की फरमाईशों से तंग आकर खुदकुशी करने जा रहा हूँ।
भतेरी – अच्छा, जाते-जाते एक सफेद ड्रैस तो दिला दे। तेरहवीं पे के पहरुंगीं।
--------------------------------------------------------------------------------
अब एक Poem आज के जमाने की
Twinkle Twinkle Little Cigar
I just went to Royal Bar
Whisky rates are up so high
So I drink beer with chicken fry
--------------------------------------------------------------------------------

8 comments:

  1. एक बर भतरी अपणी माँ के साथ जा रही थी।
    पीच्चे तै रमलु घंटी बजावे था कई देर तै।
    इणने रास्ता कोनी दिया उस तै।
    रमलु बोल्या-अरे रास्ता तो दे दे,सुसरी घंटी की आवाज भी सुणै ही कोनी।
    बस भतेरी ने उसकी साईकिल का हैंडल झट पकड़ लिया और बोली-
    "तुं मेरी माँ नै सुसरी क्युं बोल्या? यो बता।"
    रमलु बोल्या-"मेरे गलती होगी, तूं बदला ले ले। मेरी माँ नै सौ बर सुसरी कह दे।
    मैं बुरा कोनी मानता।

    राम राम

    ReplyDelete
  2. हा हा हा हा हा ....मज़ा आ गया... फत्तू के साथ ...भतेरी भी .........क्या कैरेक्टर ढूंढ कर लाये हैं आप.........

    ReplyDelete
  3. हा हा हा, मस्त।

    "तेरहवीं पे के पैहरूंगी?"

    जोड़ी सलामत रहे, फ़त्तू-भतेरी की।

    ReplyDelete
  4. "अच्छा, जाते-जाते एक सफेद ड्रैस तो दिला दे। तेरहवीं पे के पहरुंगीं"
    हर वाइफ को सुनाने लायक ...मज़ा आ गया !

    ReplyDelete
  5. ्वाह जी एक से बढ कर एक.... ओर अंत मै ललित जी ने भी चोका मार दिया:) मजे दार, धन्यवाद

    ReplyDelete
  6. अच्छा, जाते-जाते एक सफेद ड्रैस तो दिला दे। तेरहवीं पे के पहरुंगीं।

    लगता है आजकल फ़त्तू के दिन किमै माडे चाल रे सैं?:)

    रामराम

    ReplyDelete
  7. :) यानि कि मियाँ फत्तू द ग्रेट यहाँ भी पाये जाते हैं :)

    ReplyDelete
  8. पूरी कठपाड़ दे मारी भाई |

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।