बस स्टॉप पर भतेरी को छेडते हुये, फत्तू - मुझसे शादी करोगी?
भतेरी - क्या?????
फत्तू - अच्छी मूवी है ना।
भतेरी - कुत्ते के बच्चे
फत्तू - क्या?????
भतेरी - कितने क्यूट होते हैं ना।
--------------------------------------------------------------------------------
भतेरी - रात को मोबाईल चार्जिंग में मतना धर, बैटरी फट ज्यागी।
फत्तू - बेवकूफ समझ री सै के, मन्नै बैटरी काढ दी है।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू (गुस्से में) - तू मन्नै कुत्ता कहवै सै?
भतेरी - नहीं कही, पर इब भौंकना बंद कर दे।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू काम पर जा रहा था।
भतेरी प्यार से बोली – See You in the evening.
भतेरी प्यार से बोली – See You in the evening.
फत्तू (गुस्से में) – धमकी किसनै देवै सै, देख लूंगा मैं भी।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू – मैं तुम्हारी रोज-रोज की फरमाईशों से तंग आकर खुदकुशी करने जा रहा हूँ।
भतेरी – अच्छा, जाते-जाते एक सफेद ड्रैस तो दिला दे। तेरहवीं पे के पहरुंगीं।
--------------------------------------------------------------------------------
अब एक Poem आज के जमाने की
Twinkle Twinkle Little Cigar
I just went to Royal Bar
Whisky rates are up so high
So I drink beer with chicken fry
--------------------------------------------------------------------------------
एक बर भतरी अपणी माँ के साथ जा रही थी।
ReplyDeleteपीच्चे तै रमलु घंटी बजावे था कई देर तै।
इणने रास्ता कोनी दिया उस तै।
रमलु बोल्या-अरे रास्ता तो दे दे,सुसरी घंटी की आवाज भी सुणै ही कोनी।
बस भतेरी ने उसकी साईकिल का हैंडल झट पकड़ लिया और बोली-
"तुं मेरी माँ नै सुसरी क्युं बोल्या? यो बता।"
रमलु बोल्या-"मेरे गलती होगी, तूं बदला ले ले। मेरी माँ नै सौ बर सुसरी कह दे।
मैं बुरा कोनी मानता।
राम राम
हा हा हा हा हा ....मज़ा आ गया... फत्तू के साथ ...भतेरी भी .........क्या कैरेक्टर ढूंढ कर लाये हैं आप.........
ReplyDeleteहा हा हा, मस्त।
ReplyDelete"तेरहवीं पे के पैहरूंगी?"
जोड़ी सलामत रहे, फ़त्तू-भतेरी की।
"अच्छा, जाते-जाते एक सफेद ड्रैस तो दिला दे। तेरहवीं पे के पहरुंगीं"
ReplyDeleteहर वाइफ को सुनाने लायक ...मज़ा आ गया !
्वाह जी एक से बढ कर एक.... ओर अंत मै ललित जी ने भी चोका मार दिया:) मजे दार, धन्यवाद
ReplyDeleteअच्छा, जाते-जाते एक सफेद ड्रैस तो दिला दे। तेरहवीं पे के पहरुंगीं।
ReplyDeleteलगता है आजकल फ़त्तू के दिन किमै माडे चाल रे सैं?:)
रामराम
:) यानि कि मियाँ फत्तू द ग्रेट यहाँ भी पाये जाते हैं :)
ReplyDeleteपूरी कठपाड़ दे मारी भाई |
ReplyDelete