नोकिया 5103 |
वीडियोकॉन V1750 |
खैर तलाश शुरु हुई एक नोकिया में टचस्क्रीन फोन की जिसमें हिन्दी सपोर्ट (Hindi Support) हो, यानि हिन्दी लिखने की सुविधा हो। क्योंकि जिस फोन में हिन्दी भाषा चयन विकल्प (Hindi Language Selection) होगा, जिसमें हिन्दी में SMS मैसेज लिखने की सुविधा होगी, उस फोन में ही हिन्दी फॉन्ट होगा। जिसकी वजह से नेट पर हिन्दी पढना और लिखना संभव हो पायेगा। ओपेरा मिनी ब्राऊजर से हिन्दी पढने में कुछ सुविधा तो रहती है लेकिन मजा नहीं आयेगा। मात्रायें और अक्षर एक दूसरे पर आक्रमण कर देते हैं। हिन्दी टूटी-फूटी दिखती है और आधे अक्षरों के नीचे हलत् लग जाता है। तो अगर आप हिन्दी वाला फोन लेना चाहें और अगर डीलर अनुमति दे दे तो सबसे पहले Phone Setting में जाकर Language Option देख लें कि Hindi है या नहीं या फिर उस फोन में एक हिन्दी का मैसेज लिखकर या भेजकर देखें। मोबाईल फोन में हिन्दी लिखने के लिये पाणिनी कीबोर्ड भी एक उम्दा औजार है, लेकिन इसके लिये भी फोन में हिन्दी समर्थन और फॉन्ट उपलब्ध होना चाहिये।
Nokia, Sony, LG और Samsung सभी को मेल करके और इनके Customer Care पर फोन करके पूछा कि आपके कौन-कौन से टचस्क्रीन मॉडल हैं, जिनमें हिन्दी भाषा विकल्प है। आपको भी हैरानी होगी कि किसी भी कम्पनी के कर्मचारी को इस बारे में जानकारी ही नहीं है। मेल की रिप्लाई में केवल नोकिया वालों ने एक फोन 5233 के बारे में बताया कि इसमें हिन्दी ऑप्शन है। लेकिन मुझे पता है कि इस फोन में नहीं है। सभी कम्पनियों के कस्टमर केयर वालों का जवाब था कि आप डीलर से पता कीजियेगा। लेकिन ज्यादातर डीलर्स या दुकानदारों को भी यह जानकारी नहीं है।
LG GS290 Cookie Fresh |
अगर बैटरी और साऊण्ड क्वालिटी की तुलना नोकिया से ना की जाये तो मेरे जैसे हिन्दी ब्लॉग पाठक के लिये यह 5900 रुपये में एक बढिया फोन है। LG कस्टमर केयर और दुकानदार को भी इस फोन में हिन्दी समर्थन की जानकारी नहीं थी। 2.5" इंच के दृश्यपटल (Display) पर गूगल रीडर में ब्लॉग पोस्ट पढने में मजा आ रहा है और जहां टिप्पणी करने का मन करे, वही ब्लॉग खोलता हूँ। गूगल रीडर द्वारा मोबाईल फोन से भी सभी पोस्ट पढने में आसानी रहती है और फालतू की डाऊनलोडिंग का GPRS का खर्च भी बच जाता है।
बहुत सुंदर जानकारी दी आप ने मोबाईल फ़ोन के लिये, धन्यवाद
ReplyDeleteबधाई हो। जयति हिन्दी।
ReplyDeleteबधाई हो, करवाओगे खर्चा हमारा भी।
ReplyDelete@ आदरणीय प्रवीण पाण्डेय जी
ReplyDeleteआपका हार्दिक धन्यवाद
इस पोस्ट का क्रेडिट भी आपको ही जाता है।
अन्य कोई फोन खरीदकर रिस्क नहीं लेना चाहता था, दो बार नुकसान उठा चुका हूँ।
प्रणाम स्वीकार करें
अमित भाई अगर नोकिया ही लेना है ओर टच स्क्रीन ही ओर हिन्दी के संग ओर चोडी सक्रीन वाला तो यह लिजिये...Nokia X6.... मेरे बेटे ने तीन महीने पहले लिया है, बहुत सुंदर ओर जो जो आप को चाहिये सब कुछ है इस मै
ReplyDelete@आदरणीय राज भाटिया जी
ReplyDeleteमैं Nokia X6 को पूरा एक दिन यूज करके देख चुका हूँ जी। मेरे Brother in Law ने यह अभी कुछ दिन पहले ही खरीदा था। मुझे इस फोन के लिये 15000 रुपये खर्च करना कोई फायदे का सौदा नही लगता है। अभी तो मैनें LG GS 290 खरीद लिया है जी।
Nokia X6 में हिन्दी भाषा चयन विकल्प नहीं है।
इसमें हैंग होने की समस्या है। (कई बार एप्लीकेशन खुलते ही Hang होता है) मेरे बजट से बाहर है।
इसमें साऊंड क्वालिटी बहुत ही खराब है।
प्रणाम जी
saarthak jaankaari...hindi divas ki subhakaamanaayen.
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जानकारी मोबाईल फ़ोन के बारे...
ReplyDeleteअcछा लग पढकर
भाई मोबाईल सेट के संबंध में बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने, इसके पहले पाण्डेय जी के ब्लॉग में LG GS 290 के संबंध में पढ़ा था. भाई हम कुछ प्रश्नों का और उत्तर चाहते हैं-
ReplyDelete1. हम हिन्दी के लिए रेमिंगटन की बोर्ड उपयोग करते हैं क्या इसमें इनस्क्रिप्ट के अतिरिक्त रेमिंगटन या फोनेटिक की बोर्ड का विकल्प है.
2. मोबाईल में नेट चलान के लिये कौन सी सर्विस सस्ती और अच्छी है खासकर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश में रोमिंग रहते हुए(लोगों का यह भी कहना है कि वीडियोकोन मोबाईल सर्विस अभी नेट के लिए अच्छी है).
3. आप कौन सी सर्विस उपयोग कर रहे हैं.
4. माईक्रोमैक्स के मोबाईलों में हिन्दी व फोनेटिक की बोर्ड की व्यवस्था है बतलाते हैं क्या यह सही है.