20 March 2011

इतनी खौफनाक आईटम कहां से लाये?

एक औरत पक्षियों की दुकान में गयी। उसे एक तोता पसन्द आया। दुकानदार ने बताया कि यह तोता इन्सानी भाषा में बोलता भी है। औरत ने तोते से पूछा - मैं कौन हूँ। तोता -  कॉलगर्ल। औरत ने कहा यह तो बहुत बदतमीज तोता है। दुकानदार ने तोते को पकड कर पानी से भरी बाल्टी में डुबो दिया। तोते ने माफी मांगी और गाली ना देने की कसम खाई। दुकानदार ने औरत से कहा - मैडम, अब पूछिये। 
औरत - अगर मेरे घर में एक आदमी आये तो तुम क्या सोचोगे?
तोता - जी मैं समझूंगा, आपके पति आये हैं।
औरत - अच्छा और दो आदमी आयें तो?
तोता - जी आपके पति और देवर
औरत - और तीन
तोता - आपके पति, देवर और आपके भाई
औरत - और चार आदमी आयें तो तुम क्या सोचोगे?
तोता (दुकानदार से) - पानी ले आओ, मैनें पहले ही कहा था, उल्लू की पट्ठी कॉलगर्ल है। 
-----------------------------------------------------------------------------------------------
हिन्दी के अध्यापक संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया आदि पढा रहे थे।
अध्यापक - "भतेरी सबके साथ बात करती है।" बताओ इस वाक्य में भतेरी क्या है?
फत्तू  - मास्टर जी, भतेरी जुग़ाड सै
-----------------------------------------------------------------------------------------------
रलदू  और फत्तू  एक होटल में गये।
रलदू - वेटर एक बीयर और एक आईसक्रीम लाओ।
फत्तू - पापा, आईसक्रीम क्यूं? आप भी बीयर पी लीजिये।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
फत्तू - मेरे मोबाईल फोन में गाने घालदे।
दुकानदार -  मैमोरी कार्ड लाये हो?
फत्तू - मैमोरी कार्ड तै कोन्यां, राशन कार्ड ले आऊं?
-----------------------------------------------------------------------------------------------
फत्तू की शैतानियां तै दुखी होकै उसकी माँ संतो नै उसे पीट दिया। 
फत्तू (रलदू तै) - बाब्बू तू कदे जंगल म्है गया सै?
रलदू - ना बेटा
फत्तू - फेर या इतनी खतरनाक आईटम कडे तै पकड लाया?
-----------------------------------------------------------------------------------------------

16 comments:

  1. तोता बड़ा समझदार सै।

    होळी की राम राम
    सारे सांपळा आळे नै और तमने भी।

    ReplyDelete
  2. रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
    रहे ने कोई झोली खाली
    हमने हर झोली रंगने की
    आज है कसम खाली

    होली की रंग भरी शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  3. वाकाई खतरनाक........

    मास्टर जी, भतेरी जुग़ाड सै......
    भाई फत्तू ने तो होली का रंग जमा दिया....

    रंग भरे पर्व की हार्दिक शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  4. प्रिय अंतर सोहिल जी

    रंग भरा स्नेह भरा अभिवादन !

    बहुत मनभावन और रोचक हैं चुटकुले … पढ़ कर आनन्द आ गया ।

    आपको सपरिवार होली की हार्दिक बधाई !


    ♥ होली की शुभकामनाएं ! मंगलकामनाएं !♥

    होली ऐसी खेलिए , प्रेम का हो विस्तार !
    मरुथल मन में बह उठे शीतल जल की धार !!


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  5. सब अपनी जगह पर खतरनाक आइटम का कोई जवान नहीं.

    ReplyDelete
  6. khoob ... holi par khoob hansa rahe hain aap

    ReplyDelete
  7. आनन्द आ गया,आखिर तोते के सब्र का बाँध भी तो टूटना ही था .
    होली की शुभ कामनायें.
    मेरे ब्लॉग 'मनसा वाचा कर्मणा'पर आईये,मुक्ति का फ्री ईनाम पाइए

    ReplyDelete
  8. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (21-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  9. बहुत सुंदर चुटकले, तोते वाला ओर भतेरी जुग़ाड सै मस्त लगे... अरे भाई फ़ंट कुछ ज्यादा बडा हो गया, इसे ओर छोटा कर दो ना....:)
    होली की हार्दिक शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  10. फ़त्तू तो राशनकार्ड म्ह ही गह्लवावैगा पर लगता है तोता महाराज कुछ दिन ज्योतिषी जी महाराज के पास रह कर आये हैं?:)

    होली पर्व की घणी रामराम.

    ReplyDelete
  11. इतनी जानदार आइटमें कडे से पकड़ ल्याया भाई! :)

    ReplyDelete
  12. तोता समझदार सै ...

    आपको और आपके पूरे परिवार को होली की मंगल कामनाएँ ...

    ReplyDelete
  13. हा हा हा कमाल के खतरनाक चुटकले हैं भाई!!!

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।