29 September 2010

तेरी माँ अच्छे से मीठा खिलायेगी तुझे

पहला सीन

लडका - एक्सयूज मी, क्या आप मुझे एक छोटा सा बाईट देंगी।
लडकी - क्या मैं आपको जानती हूँ।
लडका ना में गर्दन हिलाता है।
लडकी - तो?
लडका - मेरी माँ कहती है, "कोई भी शुभ काम करने से पहले कुछ मीठा खा लेना चाहिये; काम अच्छा होता है।
लडकी थोडा सोचती है और बिना लडके की तरफ देखे अपनी चॉकलेट में से एक टुकडा तोड कर  उसे देती है।
लडकी - वैसे क्या शुभ काम करने जा रहे हो?
लडका - मैं सोच रहा था कि आपको घर छोड दूं।
लडका और लडकी दोनों मुस्कुराते हैं।



दूसरा सीन 

लडकी - पहले तो यह दस रुपये रख और बाल कटा कर आ। बस स्टॉप पर खडा है और मुझे घर छोडने की बात कर रहा है। दाढी-मूँछ तो ढंग से आयी नहीं और चला है मुझे पटाने। एक टुकडा क्या दे दिया, सिर पे ही चढ गया। ऐसा कर तू मुझे अपने ही घर ले चल। तेरी माँ को बताती हूँ, कितने शुभ काम करता है तू। तेरी माँ अच्छे से मीठा खिलायेगी तुझे।

लडका घबरा जाता है - बहन जी माफ कर दीजिये, गलती हो गई।
लडकी - बहन जी किसको बोला, मैं बहनजी दिखती हूँ तुझे।
लडका - प्लीज माफ कर दीजिये, ये देखिये ये मेरे पास एक बडी वाली चॉकलेट है, यह ले लीजिये।
लडकी - ओके, आईन्दा ऐसा नहीं करना, अब निकलो यहां से।

(दूसरा वीडियो जल्द ही दिखाया जायेगा, इन्तजार करें)

क्या आप आज भी किसी शुभ अवसर पर लड्डू से ही मुँह मीठा करते कराते हैं ?

28 September 2010

मेरी जिन्दगी के दस सालों का पक्का साथी

बात 1991-1992 के बाद की है, जब मैनें दसवीं पास की थी। उस समय "टोटा" मुझसे कहता था कि "तेरे से अच्छा दोस्त नहीं मिलेगा।" मैं अब तेरे साथ रहूंगा। मेरे पिताजी का साथ भी वह बडे दिनों से निभाता आया है। ना-ना आप गलत समझे जी "टोटा"  किसी आदमी का नाम नहीं। अरे नहीं लडकियों के मामले मैं बहुत शरीफ हूँ। मैं उन्हें "टोटा, पटाखा या गंडासा" आदि किसी नाम से नहीं पुकारता। जी नहीं ये सिगरेट का लोगड वाला हिस्सा  (फिल्टर वाला हिस्सा) भी नहीं। ये "टोटा" है "तंगी" माने "आर्थिक तंगी" वाला। 

तो "टोटा" मुझसे कहता कि मैं तेरा पीछा नहीं छोडूंगा। अब मैनें भी तबतक किसी का दिल नहीं तोडा था, तो इसका क्या तोडता। ठीक है भाई, आजा, पर मेरी एक बात सुनले, मेरी दोस्ती खुभात के गेलां भी सै (परिश्रम के साथ भी है) और मैं उसका साथ नहीं छोड सकता। तो जी हमने तो खुभात को गले लगा रखा था और टोटे ने हमें। अप्रत्याशित खर्चें अपने साथ टोटे को लेकर आते और टोटा मुझसे चिपका रहता। हालांकि खुभात के सामने आते ही टोटा पता नहीं कहां भाग जाता था।

इस टोटे से पिंड छुडवाने के लिये हमने क्या-क्या उपाय नहीं किये। खुभात और मैनें मिलबैठ कर बडे-बडे प्लान बनाये।  फिर भी ये लुका-छुपी पूरे दस साल तक यानि 2002 तक चलती रही।

टोटा = कमी, आर्थिक तंगी, हानि
खुभात = मेहनत, परिश्रम
लोगड = पुरानी रजाई से निकली रुई

26 September 2010

क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?


बस स्टॉप पर भतेरी को छेडते हुये, फत्तू - मुझसे शादी करोगी?
भतेरी - क्या?????
फत्तू - अच्छी मूवी है ना।
भतेरी - कुत्ते के बच्चे
फत्तू - क्या?????
भतेरी - कितने क्यूट होते हैं ना।
--------------------------------------------------------------------------------
भतेरी - रात को मोबाईल चार्जिंग में मतना धर, बैटरी फट ज्यागी।
फत्तू - बेवकूफ समझ री सै के, मन्नै बैटरी काढ दी है।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू (गुस्से में) - तू मन्नै कुत्ता कहवै सै?
भतेरी - नहीं कही, पर इब भौंकना बंद कर दे।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू काम पर जा रहा था। 
भतेरी प्यार से बोली – See You in the evening.
फत्तू (गुस्से में) – धमकी किसनै देवै सै, देख लूंगा मैं भी।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू – मैं तुम्हारी रोज-रोज की फरमाईशों से तंग आकर खुदकुशी करने जा रहा हूँ।
भतेरी – अच्छा, जाते-जाते एक सफेद ड्रैस तो दिला दे। तेरहवीं पे के पहरुंगीं।
--------------------------------------------------------------------------------
अब एक Poem आज के जमाने की
Twinkle Twinkle Little Cigar
I just went to Royal Bar
Whisky rates are up so high
So I drink beer with chicken fry
--------------------------------------------------------------------------------

24 September 2010

ताकतवर से सभी डरते हैं

कल मैनें आपसे "विद्यालय का अर्थ" जानना चाहा था। अभी तक मेरी दुविधा बरकरार है।  आज ऊर्वशी की  उसी पुस्तक हिन्दी की पाठ्य पुस्तक "बरखा" से ली गई एक कहानी की सीख (Moral) के बारे में आपसे मशविरा करना चाहता हूँ। कृप्या अपनी राय दें। कहानी इस प्रकार है :- 

एक शेर शिकार के लिये निकला। रास्ते में एक लोमडी, एक चीता और एक भालू भी मिले जो शिकार की तलाश में थे। उनमें एकसाथ मिलकर शिकार करने और शिकार को आपस में बांटने पर सहमति बनी। चारों ने एकसाथ मिलकर एक हिरण का शिकार किया। लोमडी ने हिरण को चार हिस्सों में बांट दिया। शेर ने कहा - पहला हिस्सा मेरा है, क्योंकि शिकार में मैनें भी मेहनत की है। दूसरा हिस्सा भी मेरा है, क्योंकि मैं जंगल का राजा हूँ।  तीसरे हिस्से पर भी मेरा अधिकार है, क्योंकि मेरे बच्चे भूखे हैं। चौथा हिस्सा जिसे चाहिये, वो मुझसे लडकर ले ले।

शिक्षा - ताकतवर से सभी डरते हैं।

अब आप बताईये कि क्या यह शिक्षा सही है? बच्चे इससे क्या सीखेंगें? कि यदि तुम ताकतवर हो, तो दूसरों का हक भी मार सकते है। या फिर तुम शारीरिक रुप से कमजोर हो तो अपना हक भी छोड दो।
क्या इसकी बजाय यह शिक्षा नहीं दी जानी चाहिये कि विश्वासघाती से बचकर रहो। कभी विश्वासघाती मत बनो और अगर तुम शक्तिशाली हो तो दूसरों का अधिकार मत छीनो।
आप क्या कहते हैं?

23 September 2010

विद्यालय का अर्थ

उसकी हिन्दी पाठ्य पुस्तक "बरखा" के एक पाठ में
विद्यालय का अर्थ स्कूल बताया गया है।
क्या यह सही है। क्या “पाठशाला” नहीं होना चाहिये?
क्या स्कूल शब्द "हिन्दी" का शब्द है?
या "हिन्दी" शब्दकोश में शामिल कर लिया गया है!

17 September 2010

मोबाईल द्वारा हिन्दी ब्लॉग्स पढने के लिये सस्ते और बढिया फोन

मोबाईल फोन द्वारा हिन्दी एस एम एस (SMS) लिखने, पढने और हिन्दी ब्लॉग्स पढने, ट्विटर, फेसबुक आदि सोशल नेटवर्क अपडेट करने, ईमेल लिखने, पढने के लिये बढिया और सस्ते  फोन बता रहा हूँ। दाम आज की तारिख के अनुसार दिल्ली में हैं और स्थान, समय के हिसाब से थोडा ऊपर-नीचे हो सकते हैं। क्लिक करके पूरा वर्णन/उल्लेख (Full Specification) जान सकते हैं। नोकिया के फोन की साऊंड क्वालिटी और बैटरी बहुत ही बढिया है। एलजी का फोन टचस्क्रीन है। शायद ये जानकारी किसी के काम आ जाये।
नोट : सभी फोन मॉडल जीएसएम (GSM) तकनीक पर आधारित हैं।




अगर आपको किसी बढिया हिन्दी समर्थन वाले फोन के बारे में जानकारी है तो ब्राण्ड और मॉडल बतायें, आभार होगा। 

इस विषय से जुडी अन्य प्रविष्टियां पढें

 Mobile with Hindi Keyboard/Font, Net on Phone और चाईनिज ब्राण्ड

 Mobile Phone with Hindi Support, Hindi in Mobile Phone, मोबाईल में हिन्दी 

15 September 2010

Mobile with Hindi Keyboard/Font, Net on Phone और चाईनिज ब्राण्ड

1. हम हिन्‍दी के लिए रेमिंगटन की बोर्ड उपयोग करते हैं क्‍या इसमें इनस्क्रिप्ट के अतिरिक्‍त रेमिंगटन या फोनेटिक की बोर्ड का विकल्‍प है.
2. मोबाईल में नेट चलान के लिये कौन सी सर्विस सस्‍ती और अच्‍छी है खासकर छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश, बिहार, उत्‍तर प्रदेश में रोमिंग रहते हुए(लोगों का यह भी कहना है कि वीडियोकोन मोबाईल सर्विस अभी नेट के लिए अच्‍छी है).
3. आप कौन सी सर्विस उपयोग कर रहे हैं.
4. माईक्रोमैक्‍स के मोबाईलों में हिन्‍दी व फोनेटिक की बोर्ड की व्‍यवस्‍था है बतलाते हैं क्‍या यह सही है.

मैनें अपने अनुभव से उपरोक्त शंकाओं और सवालों का समाधान करने की कोशिश की है। शायद किसी और के भी काम आ जाये, इसलिये यहां लिख रहा हूँ। 

1> जी नहीं, इसमें रेमिंगटन या फोनेटिक कीबोर्ड का विकल्प नही है। इसमें हिन्दी लिखने के लिये जैसे "घ" लिखना है तो 4 की को जल्दी-जल्दी चार बार दबाया जायेगा। क, ख, ग, फिर घ टंकण हो पायेगा। जैसे अंग्रेजी SMS में “H” लिखने के लिये 4 की को दो बार दबाया जाता है।
2> पोस्टपेड कनैक्शन में लगभग सभी कम्पनियां जैसे एयरटेल, एयरसेल, रिलायंस, वोडाफोन आदि 49 से 99  रुपये महिना  में अनलिमिटेड प्लान दे रही हैं। जिसमें आप कितनी भी सर्फिंग और डाऊनलोडिंग कर सकते हैं। लेकिन इससे शायद कम्प्यूटर में नेट नहीं चल पायेगा, आप कन्फर्म करके ही खरीदें। फोन कम्पनियां दो तरह की सर्विस देती हैं (1) नेट ऑन फोन और (2) जी पी आर एस

3> मैंनें तो एयरटेल का पोस्टपेड प्लान ले रखा है जी। महिने में करीबन 10 -15 दिन मैं फोन में ही ओपेरा मिनी से गूगल रीडर द्वारा फीड हुई पोस्ट पढता हूँ। औसत 30 पोस्ट प्रतिदिन हो जाती हैं।  मेरा GPRS यानि केवल नेट का चार्ज 70 से 90 रुपये के बीच में होता है। अगर फोन द्वारा कम्प्यूटर में नेट चलाया जाये तो यह खर्चा बढ जाता है। मेरे पास दिल्ली का फोन कनैक्शन है कार्यालय दिल्ली में और निवास हरियाणा में है तो प्रतिदिन रोमिंग में होता हूँ।
4> संजीव जी माईक्रोमैक्स के ऐसे किसी मॉडल के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। इसके अलावा कुछ चाईनिज ब्राण्ड जैसे wyncomm के y5 में भी ऐसी ही सुविधा क्वर्टी कीबोर्ड के साथ है। लेकिन मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप ऐसी कम्पनियों के फेर में ना पडे। माईक्रोमैक्स भी घटिया ब्राण्ड है। मैनें माईक्रोमैक्स के तीन-चार फोन (एक Q सीरिज का था) देखे थे और उनमें हिन्दी SMS भेज कर देखा था। इनमें हिन्दी अक्षरों की बजाय डिब्बे से बने हुये दिख रहे थे।

 5> कई घटिया ब्राण्ड (Corbann, Videocon, G-Five) आदि में हिन्दी पढने में तो आ जाती है, लेकिन लिखने में समस्या है और भाषा चयन विकल्प भी नही होता है। और इनकी हिन्दी टूटी-फूटी ही होती है।

 इसके अलावा श्री राज भाटिया जी ने भी Nokia के X6 फोन का जिक्र किया है। इसके बारे में भी मैं बता देता हूँ कि मैं Nokia X6 को पूरा एक दिन यूज करके देख चुका हूँ जी। मेरे Brother in Law ने यह अभी कुछ दिन पहले ही खरीदा था। मुझे इस फोन के लिये 15000 रुपये खर्च करना कोई फायदे का सौदा नही लगता है।
1> Nokia X6 में हिन्दी भाषा चयन विकल्प नहीं है।
2> इसमें हैंग होने की समस्या है। (कई बार एप्लीकेशन खुलते ही Hang होता है)
3> इसमें साऊंड क्वालिटी बहुत ही खराब है।
मैं यही कहना चाहूंगा कि हिन्दी ब्लॉगर और पाठक केवल वही फोन ही खरीदें, जिसमें  भाषा चयन में हिन्दी विकल्प (Phone Setting > Language Setting > Hindi) हो।
प्रणाम स्वीकार करें

14 September 2010

मोबाईल में हिन्दी, Mobile Phone with Hindi Support, Hindi in Mobile Phone, Hindi Font

नोकिया 5103
वीडियोकॉन V1750
काफी दिनों से अपना मोबाईल फोन बदल देना चाहता था। लेकिन समझ ही नहीं पा रहा था कि कौन सा लूं। मेरा नोकिया 5130 Express Music 14 महिने पुराना हो गया था। वाकई एक बढिया फोन है यह। पैसे की पूरी वसूली कहते हैं जिसे। पिछले दस साल में बीस से ज्यादा फोन बदल डाले हैं, लेकिन नोकिया 7710 और नोकिया 6233 के अलावा यही एक मॉडल था जो मेरे पास एक साल से ज्यादा टिका।  कोई परेशानी नहीं, कोई खराबी नहीं, बस बदलने का मन था। ओपेरा मिनी पूर्वस्थापित (Installed) था, तो ब्लॉग्स पढने में भी मजा आ रहा था। फिर भी इस बार कोई Touchscreen Phone खरीदने का मन था। बडी डिस्पले और टचस्क्रीन में Nokia 7710 के अलावा HP, O2, Videocon और Nokia 6708 भी इस्तेमाल कर चुका हूँ।   लेकिन नोकिया के अलावा किसी कम्पनी पर विश्वास नहीं है। सबसे घटिया ब्राण्ड मुझे वीडियोकॉन लगा। इसका V1750 केवल एक दिन ही अपने पास रख सका, मन हुआ कि इसे कूडे में फेंक दूं। लेकिन मेहनत की कमाई के 7300 रुपये लगे थे। मैं तो सबको यही सलाह दूंगा कि चाहे कोई चाईनिज मोबाईल खरीद लेना, मगर वीडियोकॉन मोबाईल की तरफ देखना भी मत।
खैर तलाश शुरु हुई एक नोकिया में टचस्क्रीन फोन की जिसमें हिन्दी सपोर्ट (Hindi Support) हो, यानि हिन्दी लिखने की सुविधा हो। क्योंकि जिस फोन में हिन्दी भाषा चयन विकल्प (Hindi Language Selection) होगा, जिसमें हिन्दी में SMS मैसेज लिखने की सुविधा होगी, उस फोन में ही हिन्दी फॉन्ट होगा। जिसकी वजह से नेट पर हिन्दी पढना और लिखना संभव हो पायेगा। ओपेरा मिनी ब्राऊजर से हिन्दी पढने में कुछ सुविधा तो रहती है लेकिन मजा नहीं आयेगा। मात्रायें और अक्षर एक दूसरे पर आक्रमण कर देते हैं।  हिन्दी टूटी-फूटी  दिखती है और आधे अक्षरों के नीचे हलत् लग जाता है। तो अगर आप हिन्दी वाला फोन लेना चाहें और अगर डीलर अनुमति दे दे तो सबसे पहले Phone Setting में जाकर Language Option देख लें कि Hindi है या नहीं या फिर उस फोन में एक हिन्दी का मैसेज लिखकर या भेजकर देखें। मोबाईल फोन में हिन्दी लिखने के लिये पाणिनी कीबोर्ड भी एक उम्दा औजार है, लेकिन इसके लिये भी फोन में हिन्दी समर्थन और फॉन्ट उपलब्ध होना चाहिये।
Nokia, Sony, LG और Samsung सभी को मेल करके और इनके Customer Care पर फोन करके पूछा कि आपके कौन-कौन से टचस्क्रीन मॉडल हैं, जिनमें हिन्दी भाषा विकल्प है। आपको भी हैरानी होगी कि किसी भी कम्पनी के कर्मचारी को इस बारे में जानकारी ही नहीं है। मेल की रिप्लाई में केवल नोकिया वालों ने एक फोन 5233 के बारे में बताया कि इसमें हिन्दी ऑप्शन है। लेकिन मुझे पता है कि इस फोन में नहीं है। सभी कम्पनियों के कस्टमर केयर वालों का जवाब था कि आप डीलर से पता कीजियेगा। लेकिन ज्यादातर डीलर्स या दुकानदारों को भी यह जानकारी नहीं है।
LG GS290 Cookie Fresh
HTC जैसे विंडोज बेस्ड मोबाईल खरीदना फिलहाल मेरे बजट से बाहर था। और Windows Based Mobile में भी शायद (Eyron's Hindi Support) software install करना पडता है। सोनी के कई टचस्क्रीन फोन में हिन्दी सपोर्ट है, लेकिन यह भी महंगें हैं (करीबन 14000 से ऊपर रेंज है) सबसे बडी बात तो यह थी कि मेरे दिमाग में केवल नोकिया ही घूम रहा था। तभी श्री प्रवीण पाण्डेय जी ने मेरे प्रिय - मोबाईल और हिन्दी में LG GS 290 के बारे में बताया। ePandit जी ने wikipedia पर हिन्दी में इसका पूर्ण विवरण या विशिष्टता (Full Specification)  लिखा है।
अगर बैटरी और साऊण्ड क्वालिटी की तुलना नोकिया से ना की जाये तो मेरे जैसे हिन्दी ब्लॉग पाठक के लिये यह 5900 रुपये में एक बढिया फोन है। LG कस्टमर केयर और दुकानदार को भी इस फोन में हिन्दी समर्थन की जानकारी नहीं थी। 2.5" इंच के दृश्यपटल (Display) पर गूगल रीडर में ब्लॉग पोस्ट पढने में मजा आ रहा है और जहां टिप्पणी करने का मन करे, वही ब्लॉग खोलता हूँ। गूगल रीडर द्वारा मोबाईल फोन से भी सभी पोस्ट पढने में आसानी रहती है और फालतू की डाऊनलोडिंग का GPRS का खर्च भी बच जाता है।

05 September 2010

चप्पलें पहन के खा लिया करो

चिकन खाते हो मछली क्यों नहीं खाते?
उसमें कांटे होते हैं।
चप्पलें पहन के खा लिया करो।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता - यार गर्लफ्रेण्ड को गिफ्ट करना है, क्या दूँ?
बंता - हीरे की अंगूठी या कानों के टॉप्स दे दे।
संता - यार कोई ऐसी चीज बता जो सस्ती भी हो और उसने कभी ना पहनी हो।
बंता - तो जेन्टस अंडरवियर दे दे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मास्टर जी - कोई रोमांटिक शेर सुनाओ, मेरा मतलब आशिकी वाला
फत्तू - मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे
मास्टर जी की दो बेटी, पर मैं मरता हूँ छोटी पे
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शराबी - आज तबतक पियूंगा, जब तक वो सामने वाले तीन पेड छह नजर नहीं आने लगेंगें।
वेटर - सर, अब बस कीजिये, वहां पहले से एक ही पेड है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ग्राहक - कोई ऐसी स्कीम लाओ कि 1000 रुपये की शॉपिंग पर सेक्स फ्री।
सेल्समैन - लो आपको पता ही नहीं, ये स्कीम तो पिछले महिने थी और भाभी जी ने 5000 रुपये की शॉपिंग करके पाँच बार लाभ उठाया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता - फोन पर किससे बात कर रहे हो?
बंता - बहन से
संता - पर इतनी धीमी आवाज में क्यूं?
बंता - तुम्हारी बहन है

01 September 2010

मैं नाराये मस्ताना

पहले तीर चलाते हैं, फिर उसके चारों ओर गोला खींच देते हैं। उसके बाद सबको दिखाते हैं कि मेरा निशाना कितना सटीक है। देखो-देखो मैं कितना बढिया निशानेबाज हूँ। लोग भी तारीफ पे तारीफ करते चले जाते हैं।

खैर छोडिये इन बातों को, आप तो इस सूफी संगीत का मजा लीजिये। समयावधि 9 मिनट है,  थोडी वॉल्यूम बढा कर आराम से सुनियेगा और झूमने का मन करे और पैर थिरक उठें तो रुकियेगा नहीं। बस आंखें मूंद कर शरीर को करने दीजियेगा जो वो करना चाहता है। कोई आपको देख रहा है, अजी देखने दीजिये।

"सबसे बडा रोग, क्या कहेंगें लोग"



इस पॉडकास्ट के कारण गायक, रचनाकार, अधिकृता, प्रायोजक या किसी के भी अधिकारों का हनन होता है तो क्षमायाचना सहित तुरन्त हटा दिया जायेगा।