रोज आफिस से छह बजे निकलता हूं। शाम 6:30 बजे की सिरसा एक्सप्रेस से घर जाते-जाते 8:00 बज ही जाते हैं। फिर हाथ-मुंह धोना (गर्मियों में नहाना) और 8:30 बज गये। रात का खाना खाया और उर्वशी, लव्य, याचिका तीनों बच्चों के साथ खेलना या फिल्मी गाने और भजन सुनता हूं और तीनों के साथ नाचता भी हूं। रात को घर से बाहर निकले बिना खाना भी पच जाता है और अन्तर्तम भी आनन्द से भर जाता है।
आज आप भी सुनिये मेरे पसन्दीदा भक्ति संगीत कलैक्शन में से एक भजन (आप इसे नात या कव्वाली भी कह सकते हैं)
इस पोस्ट के कारण गायक, रचनाकार, अधिकृता, प्रायोजक या किसी के भी अधिकारों का हनन होता है या किसी को आपत्ती है तो क्षमायाचना सहित तुरन्त हटा दिया जायेगा।
इस पोस्ट के कारण गायक, रचनाकार, अधिकृता, प्रायोजक या किसी के भी अधिकारों का हनन होता है या किसी को आपत्ती है तो क्षमायाचना सहित तुरन्त हटा दिया जायेगा।
बहुत सुन्दर भजन है धन्यवाद
ReplyDeleteअच्छा है भाई आपका यह नित्य कर्म. बडा आनंद दायक और खुशनुमा लगा. आपका पोडकास्ट रात को सुनेंगे. बहुत शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
परछाई जी नमस्कार
ReplyDeleteआपका बहुत बहुत धन्यवाद मेरी गलती बताने के लिये
मैं अभी इसे ठीक कर देता हूं। आभार
प्रणाम स्वीकार करें
सुनने में अच्छा लगा। शब्दार्थ समझ नहीं आया अधिकांशत:।
ReplyDeleteलय और ध्वनि ने मोह लिया ..
ReplyDeleteअर्थ तो निकलना ही भूल गया ..
... बहुत खूब !!!!
ReplyDelete