06 December 2009

अंक अजूबा सात

7 तंत्र-मंत्र
image
7 परिक्रमा
7 महाद्वीप
7 महासागर
7 फेरे अग्नि के
7 रंग इन्द्रधनुष के
7 घोडे सूर्य के रथ के
7 दिनों में संसार की रचना
7 आश्चर्य (सात अजूबे इस दुनिया के)
7 सुर संगीत के (सा, रे, गा, मा, पा, धा, नि)
7 ग्रह (9 ग्रहों में राहु और केतु का अस्तित्व नहीं हैं)
7 गुण (विश्वास, आशा, दान, निग्रह, धैर्य, न्याय, त्याग)
7 जन्म (सातों जन्म मैं तेरे साथ रहूंगा यार -फिल्मी गाना)
7 दिन का सप्ताह (सोम, मंगल, बुध, वीर, शुक्र, शनि, रवि)
7 समुद्र (सात समन्दर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई - फिल्मी गाना)
7 पाप (अभिमान, लोभ, क्रोध, वासना, ईर्ष्या, आलस्य, अति भोजन)
7 उपहार आत्मा के (विवेक, प्रज्ञा, उपदेश, भक्ति, ज्ञान, शक्ति, ईश्वर का भय)
7 ताल (नैनीताल, भीमताल, नौकुचियां ताल, राम ताल, सीता ताल, लक्ष्मण ताल और सात ताल)

5 comments:

  1. ७ कितनी कमाल कमाल वाली बात..बढ़िया जानकारी..बधाई

    ReplyDelete
  2. मान गये जी आप ने तो ७ का अजीब चक्कर बताया , हम ने कभी ध्यान ही नही दिया

    ReplyDelete
  3. ७ अक्षर की उड़न तश्तरी.... :)

    हा हा!!


    और ७ के ही...अन्तर सोहिल


    माने भाई भाई!! :)

    ReplyDelete
  4. आधा अक्षर भी तो अक्षर ही है. :)

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।