12 February 2010

जब किसी को टारगेट बना कर लिखा जाता है

image मानव मस्तिष्क भी कमाल की चीज है, यह हर बात, हर विचार, हर काम के पक्ष में  हजारों कारण और बहाने खोज लेता है और विपक्ष में भी। मेरे मस्तिष्क में अगर कोई विचार आ जाये तो पोस्ट लिख देता हूं। अगर किसी की कोई पोस्ट मेरी अल्प-बुद्धि (समझ) में आ जाये और मेरे पास कोई शब्द हो तो टिप्पणी भी कर देता हूं। मैं टिप्पणी क्यों नही करता हूं इसके दस कारण मेरे मस्तिष्क ने खोज डाले हैं :-
1> वर्ड वेरिफिकेशन के कारण (बार-बार हिन्दी-अंग्रेजी फान्ट बदलने में कोफ्त होती है)
2> लेख समझ से परे है (अल्प-शिक्षा और अल्प-बुद्धि के कारण काफी लेख समझ नही पाता हूं)
3> सहमति-असहमति, सही-गलत का चुनाव करने में असमर्थता
4> समय की कमी (कई बार रीडर में ढेरों पोस्ट इकट्ठी हो जाती हैं)
5> जब लेख पुराना होता है (कुछ लोग एक ही पोस्ट को बार-2 ठेलते रहते हैं)
6> जब वही लेख किसी दूसरे ब्लाग पर भी पढा होता है
7> जब लेख किसी को टारगेट बना कर लिखा जाता है
8> जब लेख से विवाद की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जाती है
9> जब चिट्ठियों को मोबाईल फोन पर पढता हूं (यह ईमानदार कारण है)
10> जब किसी लेख का लेखक ज्यादातर दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लेख लिखता है तो उसके बढिया लेख पर भी टिप्पणी नही कर पाता हूं।

16 comments:

  1. अंतर आपने अंतर्मन से लिखा है यह -असहमति कैसी

    ReplyDelete
  2. लगता है यही कारण मेरे पास भी हैं।

    ReplyDelete
  3. मैं अपनी ओर से ध्‍यान रखूंगी .. आपके सामने इनमें से कोई परिस्थिति न आने पाए !!

    ReplyDelete
  4. टिप्पणी करना या न करना व्यक्तिगत मामला है। आपने बहुत ही सही कारण बताये हैं टिप्पणी न करने के लिये!

    ReplyDelete
  5. हमारे भी कुछ कुछ तो यही कारण है.......

    ReplyDelete
  6. लगता है कि सही कह रहें हैं आप।

    ReplyDelete
  7. बहुत कारण बता दिए न टिपियाने के।

    ReplyDelete
  8. सही करते हो साहेब....

    ReplyDelete
  9. aअरे सोहिल यही कारण तो मेरे भी हैं मगर एक कारन और भी है कि मैं अपने रोज़ आने वाले पाठकों को अगर वो किसी दिन न आयें तो भूल जाती हूँ ये उम्र का तकाज़ा है अब देखो न कई दिन तुम नज़र नही आये तब अपने माथे पर हाथ मारा कि मै तो भूल ही गयी। वैसे बुढों की परेशानी है ये। अब याद रखूँगी आभार आशीर्वाद

    ReplyDelete
  10. वाह यही कारण हमारे भी है.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  11. अमित जी,
    अब लगे हाथों ये भी बता दो कि किसी पोस्ट को आप पढते क्यों हैं.
    क्यों कभी कभी किसी पोस्ट पर टिप्पणी छोड देते हैं.

    ReplyDelete
  12. मातातुल्य पूज्य निर्मला कपिला जी
    आशा है कि आपका आशिर्वाद ऐसे ही बना रहेगा

    प्रणाम

    ReplyDelete
  13. प्रिय नीरज
    आपके ब्लाग पर आकर आपके सवाल का उत्तर दूंगा

    राम-राम

    ReplyDelete
  14. .
    पोस्ट पढ़कर बिना टिपण्णी करे , चोर की तरह कभी नहीं जाती। इसलिए आपकी साढ़े पांच महीने पुरानी पोस्ट पर भी टिपण्णी कर रही हूँ।

    सुन्दर पोस्ट, बधाई !
    .

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।