तुझे पा लेने की मेरी हसीन किस्मत न थी
दिये जलाऊं तेरी राहों में ये मेरे बस में नहीं
दिल जलाया तेरे इंतजार में ये कोई कम तो नहीं
वफायें हमने तुझसे की ये तुम्हारी किस्मत थी
वफा के तू लायक न थी ये हमारी किस्मत थी
हंसना तुझे हमने सिखाया ये हमारी मुहब्बत थी
उम्र भर का रोना हमें मिला ये तुम्हारी मुहब्बत थी
चले थे हमसफर बनकर एक ही डगर थी
राहें हो जाएंगी अलग ये किसको खबर थी
साथ निभाने का वो वादा तो वादा-ए-वफा था
साथ छोड दिया ये तेरी वफा तो नही थी
जमाना नही छोड पाये तेरे लिए ये हमारी बेवफाई न थी
जिन्दगी छोड चले ये हमारी वफा की हद थी
तमाम उम्र गुजार दी तेरे इंतजार में जलकर
आये तब जब मेरी चिता जलने लगी थी
No comments:
Post a Comment
मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।