हमें तो चिंता हो रही है कि जब कागज में तम्बाकू, गुटखा आयेगा तो बहुत जल्दी खराब हो जायेगा :)
कपडे खराब होने से बीवी डांटेगी सो अलग ;)
कल नया बांस (खारी बावडी में तम्बाकू सिगरेट की थोक मार्केट) में सभी दुकानें खाली-खाली देखी।
नया बांस छोटी सी मार्केट है और उसमें दो स्कूल भी हैं।
कपडे खराब होने से बीवी डांटेगी सो अलग ;)
कल नया बांस (खारी बावडी में तम्बाकू सिगरेट की थोक मार्केट) में सभी दुकानें खाली-खाली देखी।
नया बांस छोटी सी मार्केट है और उसमें दो स्कूल भी हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्कूल के आसपास दुकानों पर तम्बाकू की बिक्री अपराध है।
अगर आपको भी ऐसी ही चिंता है तो एक बार मीडिया डॉक्टर की ये लाईनें और लिंक पर जाकर तम्बाकू का कोहराम पढ लीजिये और तम्बाकू छोडकर अपने स्वास्थय की चिंता कीजिये।
आपकी चिंता जायज है । हमें भी उस सुबह का इंतज़ार होगा जब इस घातक चीज़ पर रोक लगेगी ।
ReplyDeleteआदरणीय अंतर जी
ReplyDeleteप्रणाम
हम तो हर तरह के नशे से दूर हैं इसलिए हमें तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। :)
वैसे मैं भी चाहता हूँ कि इन उत्पादों पर प्रतिबंध लग जाए। समाज का बहुत भला होगा।
आभार सार्थक विषय उठाने के लिए।
समाज का बहुत भला होगा प्रतिबंध लग जाए तो|
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteभाई आपकी बात और उम्मीद तो अच्छी है, इसके लिये शुभकामनाएं. पर इसके बाद सवाल ये उठता है कि अगर तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लग भी गया तो क्या मिलने बंद हो जायेगे? अभी कुछ राज्य ऐसे हैं जहां दारूबंदी है पर वहां जितनी आसानी से दारू मिल जाती है उतनी आसानी से तो हमारे यहां भी नही मिलती.
ReplyDeleteहमारे देश में हर प्रतिबंध लगाये ही इस लिये जाते हैं कि कतिपय राजा राडिया जैसे इसका फ़ायदा उठा सकें. वैसे भाई मुझे कोई फ़र्क नही पडेगा क्युंकि मैं इन दोनो ही बीमारीयों से बहुत दूर हुं.:)
रामराम
नो कमेंट:)
ReplyDeleteताऊ की बात में दम है प्रतिबन्ध लग सके तो उससे अच्छा कुछ नहीं परन्तु प्रतिबन्ध लगके एक और अपराध का जन्म हो उसे तोड़ने के लिए तो...
ReplyDeleteमेरे साले जी का कल ही मुंह के केंसर का ऑपरेशन हुआ है। अत: मेरे मन में तो इस गुटखा को ले कर बहुत रोष है। बन्द होना चाहिये ये गन्द!
ReplyDeleteऎसे तो यह बंद नही होगा, हां जगह जगह इस के बारे, ओर इस से होने वाले नुकसान की घिन्नोनी घिन्नोनी फ़ोटो लगा दी जाये, ओर इस के पाकेट पर भी घिन्नोनी घिन्नोनी फ़ोटू लगाई जाये, तो शायद लोग इसे देख कर छोड दे,
ReplyDeleteवेसे लोग इसे किसी पलास्टिक ली डिब्बी मे रखेगे अब, मैने तो आज तक इसे देखा तक नही
ज़रूरी है रोक लगाना....
ReplyDeleteअरे भाई हुक्के की तम्बाखु बंद हो गयी तो
ReplyDeleteदो चार स्टेट की सरकार ही मौधी हो ज्यागी।
और म्हारे ताऊ का भी हुक्का-पानी बंद हो ज्यागा।
यो जुलम मति ना करो भाई
अगर थमने वोट चाहिए तो :)
hamne to 10 saal pahle chhor diya tha....
ReplyDeleteमुझे तो उन लोगों पर हैरानी है जो इस तरह के ban का विरोध करते हैं. क्या ऐसे लोगों को अपने स्वास्थ या अपने बच्चे के स्वास्थ की चिंता नहीं है...
ReplyDeleteप्रति बन्ध लगना ही चाहिये। नही तो ये लत ऐसे नही छूटेगी। लोग न तो अपने और न आस पास के लोगों के स्वास्थय की परवाह करते हैं। आशीर्वाद।
ReplyDeleteबहुत ही सार्थक पोस्ट....सिर्फ ban करना ही उपाय नहीं है...इसे सख्ती से लागू करने की भी
ReplyDeleteजरूरत है *
ReplyDeleteसमाज का बहुत भला होगा प्रतिबंध लग जाए तो|
ReplyDeleteगुटखा से तो किसी का भला नहीं हुआ है।
ReplyDelete