15 October 2010

माता कौन पिता कौन

  1. रवि यानि सूर्य के माता पिता का नाम कश्यप और अदिति
  2. सोम के माता पिता का नाम
  3. मंगल की माता का नाम भूमि (विष्णु के पसीने से)
  4. बुध के माता पिता का नाम रोहिणी और चन्द्रमा, बुध की पत्नी इला
  5. गुरु के माता पिता का नाम सुनीमा और महर्षि अंगिरा
  6. शुक्र के पिता का नाम कवि, शुक्र की पत्नी का नाम शतप्रभा
  7.  शनि के माता पिता का नाम छाया और सूर्य
  8. यम और यमुना दोनों के माता पिता का नाम संज्ञा और सूर्य
  9. सूर्य के श्वसुर (संज्ञा के पिता) का नाम विश्वकर्मा

    4 comments:

    1. बहुत उत्तम जानकारी मिली, दुर्गा नवमी एवम दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं.

      रामराम.

      ReplyDelete
    2. बहुत बढिया जानकारी दी…………आभार्।

      ReplyDelete
    3. ज्ञान वर्धक जानकारी है |

      ReplyDelete
    4. som ke mata pita ka nam absent kyon hai

      ReplyDelete

    मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।