07 October 2010

कुछ रोचक बातें

image पृथ्वी का विनाश 3 सैकिंड से भी कम समय में बच गया था। 30 Oct. 1997 को 5 लाख टन वजनी बुध ग्रह 1 लाख 86 हजार मील/प्रति सैकिंड (प्रकाश की गति) से परिक्रमण करते हुये अपने पथ से थोडा सा परिवर्तित हो जाता तो पृथ्वी विनष्ट हो चुकी होती।

--------------------------------------
विक्रमी संवत उज्जयिनी के सम्राट विक्रमादित्य ने शकों को पराजित करके भारतीय गौरव की विजय की स्मृति में चलाया था। 20 मार्च 2011 से भारत की 2068 वीं सदी शुरु हो जायेगी।
--------------------------------------------------------------------------------
सृष्टि की रचना हिन्दू शास्त्रों के अनुसार ब्रह्मा जी ने आज से 1 अरब 97 करोड 29 लाख 49 हजार 110 वर्ष पहले की थी।
--------------------------------------------------------------------------------
भारत में इस समय करीबन 236004 गांव, 3742 जातियाँ, 1652 भाषायें, 190 धर्म, 28 राज्य और 7 केन्द्रशासित प्रदेश हैं। भारत की राजधानी दिल्ली को मिलाकर 29 राज्य कहे जाते हैं। 
--------------------------------------------------------------------------------
लंकापति रावण के माता-पिता विश्रवस तथा कैकसी थे। विश्रवस के पिता ॠषि पुलस्त्य और कैकसी के पिता राक्षसराज सुमाली थे।
--------------------------------------------------------------------------------
रुपवान साम्ब श्रीकृष्ण जी के पुत्र का नाम  था।
-------------------------------------------------------------------------------- 

8 comments:

  1. रोचक और ज्ञानवर्द्धक भी।

    ReplyDelete
  2. रोचक जानकारी। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  3. अमित जी,
    हम प्वाईंट संख्या एक के बारे में और जानने के इच्छुक है,
    और प्वाईंट संख्या तीन अधूरी लग रही है।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन पोस्ट .
    नव-रात्रि पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  5. अच्छी जानकारियाँ,जिनमें से कुछ पहली बार मालूम हुईं |

    ReplyDelete
  6. सुखद और रोचक जानकारी ! शुभकामनायें अमित !

    ReplyDelete
  7. दिलचस्प पोस्ट...आभार.



    ________________
    'शब्द-सृजन की ओर' पर आज निराला जी की पुण्यतिथि पर स्मरण.

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।