"एक दिन पुरुषों से भी कहा जाता होगा कि पैंट नहीं सलवार पहनो या पाजामा या धोती या ऐसा ही कुछ।
"कट्टरपंथ यूँ ही अचानक नहीं आता होगा, वह दबे कदम आता होगा। घुघूतीबासूती
इसी तरह की एक छोटी सी घटना हुई है २८ मार्च को बेंगलूर में । भुक्तभोगी जगदीश बी0 एन0 जो पेशे से वकील हैं के अनुसार मिलर्ज रोड पर अयप्पा मंदिर के पास पांच लोगों (नैतिकता सिखाने वाले फौजी) ने उसे रोक कर स्लीवलैस टी-शर्ट पहनने पर चेतावनी दी ।
ये खबर छपी है पंजाब केसरी अखबार में ३०-मार्च-२००९ को, आप भी पढ लीजिये ।
"कट्टरपंथ यूँ ही अचानक नहीं आता होगा, वह दबे कदम आता होगा। घुघूतीबासूती
इसी तरह की एक छोटी सी घटना हुई है २८ मार्च को बेंगलूर में । भुक्तभोगी जगदीश बी0 एन0 जो पेशे से वकील हैं के अनुसार मिलर्ज रोड पर अयप्पा मंदिर के पास पांच लोगों (नैतिकता सिखाने वाले फौजी) ने उसे रोक कर स्लीवलैस टी-शर्ट पहनने पर चेतावनी दी ।
ये खबर छपी है पंजाब केसरी अखबार में ३०-मार्च-२००९ को, आप भी पढ लीजिये ।
बिल्कुल दुरुस्त फ़रमाया है, दबे पांव ही आना होगा शुरु मे तो.
ReplyDeleteरामराम.
remember the tale of raja mahabali. if god cld cheat him out of his own land then why wld not these self styled keepers of our morality cheat us out of all our rights? give them an inch and they wld take the entire earth.
ReplyDeleteghughutibasuti
अरे....., वेसे नंगे घुमने वालो के लिये ठीक भी है, अपने पहरावे मै कोन सी कमी है?
ReplyDeleteसही है, आतंकवाद ऐसे ही घर करता है। बल्कि हम कहें कि वह पहले से हमारे बीच मौजूद है।
ReplyDeleteSuch news spoils the taste of mouth. Apart from that my personal experience is, expect editorial dont take Punjab Kesri seriously.
ReplyDeletewell said you have brought a issue of relevance kindly see this if you feel free
ReplyDeletehttp://agrakikhabar.blogspot.com/2009/06/blog-post.html