मेरा जवाब था कि हम
दोस्त हैं और दोस्त ही रहेंगे। 2000 में आखिरी बार मिले थे हम और तब मैनें ये कहा था कि अब हम कभी नहीं मिलेंगे, तुम अब शादी कर लो।
तेरी खोज में उस दिन भाभी को वापिस आना था शाम को अन्धेरा होने तक। उस गांव में कुल जमा दसेक घर
हैं, 13 साल पहले तो झोपडियां होती थी अब कुछ पक्के बन गये थे। इन्तजार में
बैठ गया। कुछ खाने-पीने को नहीं, चाय भी नहीं।
A मेरे मजे ले रहे थे, फोन पर ऐसे-ऐसे गाने चला रहे थे कि रोने का मन करने लगा।
फिर
एक जगह 3-4 लडकियां बैठी थी, उनसे पूछताछ की, उन्हें हिन्दी बहुत कम आती
थी फिर भी समझ गई उन्होंने एक लडकी से बात करवाई फोन पर वो R थी, S की छोटी बहन
R मुझे जानती थी उसने कहा कि आज याद आई है आपको 13 साल बाद, उसने कहा xxxxxगंज आओ और मुझसे मिलो
xxxxxxगंज गया R से मिला, उससे पता चला कि सीता 500 किमी दूर xxxxxx में है (हा-हा-हा) xxxxxx से तो मैं यहां आया हूं। फोन पर बात हुई।
उस
दिन पता चला कि प्यार क्या होता है। जब आप किसी के हैलो सुनने भर से फफक कर
रोने लगो। और आधे घंटे तक फोन को कान पर लगाये रखो और दोनों तरफ से कोई
कुछ नहीं बोल रहा है बस सिसकियां सुनाई दे रही है।
S ने आधे घंटे बाद कहा कि आपने कहा था कि अब हम नहीं मिलेंगे लेकिन मुझे पता था कि हम एक बार जरुर मिलेंगे और तुम आओगे जरुर आओगे।
मैनें
कहा कि मैनें तो ये भी कहा था कि मैं तुम्हें प्यार नहीं करता हूं, लेकिन
आज मैं ये कहता हूं कि सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था, आज भी है और कल भी
रहेगा
Now it's not end it's begining.
No comments:
Post a Comment
मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।