14 March 2013

गूगल रीडर बंद हो जायेगा

गूगल ने घोषणा की है कि 01 जुलाई 2013 के बाद गूगल रीडर की सेवायें बंद हो जायेंगी। कम्पयूटर, लैपटाप या फोन सभी डिवाईसेज में, मैं तो सभी ब्लॉग पोस्ट गूगल रीडर में ही पढता हूं।

क्या विकल्प होगा? कैसे पढने को मिलेंगी अपने पसन्दीदा ब्लॉगर्स की पोस्ट? शायद आऊटलुक या मेल में फीड लेनी होगी, लेकिन रीडर जैसा आनन्द नहीं आ पायेगा।

11 comments:

  1. हमने तो कभी गूगल रीडर जाना समझा ही नही, अपनी पसंद की ब्लाग लिस्ट बना रखी है, वहीं से पढते हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
    Replies
    1. लिस्ट तो मैनें भी बना रखी है जी, लेकिन रीडर द्वारा फोन में पढना बहुत मजेदार और आसान है।

      Delete
  2. एक दरवाजा बंद होगा, दूसरा खुलेगा भाई :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. बंद होने से पहले ही खुल जाये ताकि तारत्म्यता बनी रहे।

      Delete
  3. आज भर में ४ प्रयोग कर डाले हैं, कल परसों तक स्थिर हो बतायेंगे। अभी तो रीडर ही जातियों।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका भरोसा तो पहले से ही है, कुछ ना कुछ विकल्प खोज ही लायेंगे।

      Delete
  4. इसका विकल्प तो मैं भी जानना चाहूंगी, काम का फीचर था ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. इसमें शेयर करना और फेवरिट पोस्ट को सहेजना कितना आसान था और किसी भी ब्लॉग की कोई भी पोस्ट चुटकियों में ढूंढ सकते हैं।

      Delete
  5. सच में बहुत कठिनाई आने वाली है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हम जैसे जो रीडर पर ही बांचते थे उनके लिये परेशानी का कारण है ही

      Delete
  6. हमें भी ये सुविधा जनक लगता था ,देखते है आगे आगे क्या होता है ।

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।