गूगल ने घोषणा की है कि 01 जुलाई 2013 के बाद गूगल रीडर की सेवायें बंद हो जायेंगी। कम्पयूटर, लैपटाप या फोन सभी डिवाईसेज में, मैं तो सभी ब्लॉग पोस्ट गूगल रीडर में ही पढता हूं।
क्या विकल्प होगा? कैसे पढने को मिलेंगी अपने पसन्दीदा ब्लॉगर्स की पोस्ट? शायद आऊटलुक या मेल में फीड लेनी होगी, लेकिन रीडर जैसा आनन्द नहीं आ पायेगा।
क्या विकल्प होगा? कैसे पढने को मिलेंगी अपने पसन्दीदा ब्लॉगर्स की पोस्ट? शायद आऊटलुक या मेल में फीड लेनी होगी, लेकिन रीडर जैसा आनन्द नहीं आ पायेगा।
हमने तो कभी गूगल रीडर जाना समझा ही नही, अपनी पसंद की ब्लाग लिस्ट बना रखी है, वहीं से पढते हैं.
ReplyDeleteरामराम.
लिस्ट तो मैनें भी बना रखी है जी, लेकिन रीडर द्वारा फोन में पढना बहुत मजेदार और आसान है।
Deleteएक दरवाजा बंद होगा, दूसरा खुलेगा भाई :)
ReplyDeleteबंद होने से पहले ही खुल जाये ताकि तारत्म्यता बनी रहे।
Deleteआज भर में ४ प्रयोग कर डाले हैं, कल परसों तक स्थिर हो बतायेंगे। अभी तो रीडर ही जातियों।
ReplyDeleteआपका भरोसा तो पहले से ही है, कुछ ना कुछ विकल्प खोज ही लायेंगे।
Deleteइसका विकल्प तो मैं भी जानना चाहूंगी, काम का फीचर था ...
ReplyDeleteइसमें शेयर करना और फेवरिट पोस्ट को सहेजना कितना आसान था और किसी भी ब्लॉग की कोई भी पोस्ट चुटकियों में ढूंढ सकते हैं।
Deleteसच में बहुत कठिनाई आने वाली है।
ReplyDeleteहम जैसे जो रीडर पर ही बांचते थे उनके लिये परेशानी का कारण है ही
Deleteहमें भी ये सुविधा जनक लगता था ,देखते है आगे आगे क्या होता है ।
ReplyDelete