24 September 2011

हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है

अनशन के लिये जैसे अन्ना होता है वैसे हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
ऐसे हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है

कोई सुबह पांच बजे पोस्ट सरकाये
कोई रात तीन बजे टीप टिपियाये

एक तेरे ब्लॉग को फॉलोइंग करे
और एक तेरी पोस्ट पे लाईक करे

कोई नेचर से भूतभंजक कोई घोस्ट होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है

एक सारी पोस्ट पढे पर कभी-कभी टिप्पी करे
एक सभी पोस्ट पर सिर्फ नाईस कहे

धर्मप्रचार का कोई ब्लॉग, कोई भंडाफोडू
कोई कहे जो तुझसे सहमत ना हो उसका सिर तोडूं

कोई अदला-बदला की टिप्पणी कोई लिंक देता है
लेकिन हर इक ब्लॉगर जरुरी होता है

इस गुट का ब्लॉगर कोई उस मठ का ब्लॉगर
कोई फेसबुक पर चैट वाला क्यूट-क्यूट ब्लॉगर

साइंस ब्लॉगर कोई ज्योतिष ब्लॉगर
कोई दीक्षा देने वाला बा-बा ब्लॉगर

कविता सुनाने वाला कवि ब्लॉगर
उलझन सुलझाने वाला वकील ब्लॉगर

पहेली पूछने वाला ताऊ ब्लॉगर
आपस में लडवाने वाला हाऊ ब्लॉगर

देश में घुमाने वाला मुसाफिर ब्लॉगर
विदेश दिखाने वाला देशी ब्लॉगर

तकनीक सिखाने वाला ज्ञानी ब्लॉगर
सबको हंसाने वाला कार्टूनिस्ट ब्लॉगर

ये ब्लॉगर, वो ब्लॉगर, हास्य ब्लॉगर, संजीदा ब्लॉगर
हिन्दू ब्लॉगर, मुस्लिम ब्लॉगर, नया ब्लॉगर, पुराना ब्लॉगर
चोर-अनामी
महिला ब्लॉगर-पुरुष ब्लॉगर
क से ज्ञ

हर इक सोच में अन्तर होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
लेकिन हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है

20 comments:

  1. कोई महीने में तीस पोस्ट लगाए,

    कोई कई महीनो में ब्लॉग को देख ही पाए,

    कोई कहे ब्लोगिंग में मील का पत्थर हूँ मै,

    कोई किसी को चेला खुद को गुरु बताये,



    हर कोई अपनी एक मिसाल बनाता है

    इसिल;इए हर एक ब्लोगेर जरुरी होता है....

    कुँवर जी,

    ReplyDelete
  2. bahut hi sundar prastuti antar sohil bhai.....

    itni sundar ki mai ise padh kar khud ko rok nahi paaya or thodi der baad pta chala k khud ko aapki nakal karte huye paaya...

    kunwar ji,

    ReplyDelete
  3. बिलकुल जी, सभी जरुरी हैं। सभी का अपना-अपना महत्व है। आनंदा आया आपकी कवि पढ कर, मौद्गिल जी का असर तारी है। अब फ़िर से रोहतक की तैयारी है।

    ReplyDelete
  4. हँसते हँसते पेट फूल गया।

    ReplyDelete
  5. जी ज़रूरी होता है जी ऐसा हर कोई ज़रूरी होता है :)

    ReplyDelete
  6. :)) क्या बात है....
    नया अंदाज़....
    सादर...

    ReplyDelete
  7. मजेदार जी, आप कवियो के संग रहने लग गये हे, इस लिये संगत का असर हो गया हे:) राम राम

    ReplyDelete
  8. मन कब किस तरफ़ मुड जाये कह नहीं सकते है?

    ReplyDelete
  9. हम भी जरूरी हैं, तुम भी जरूरी हो।
    कवि कब से बन गये। लेकिन अभी सुर नहीं बना है।

    ReplyDelete
  10. जी, वाकाई ही हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है

    ReplyDelete
  11. वाकई सही कहा, हर ब्लागर का अपना महत्व है. रंग बिखेरती कविता है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  12. भाँत-भाँत के ब्लॉगर्स और भाँत-भाँत के ब्लॉग्स।
    दुनिया रंग रंगीली है प्यारे और ये विविधता ही दुनिया का रंग है।

    ReplyDelete
  13. बढ़िया विश्लेषण है भाई

    ReplyDelete
  14. कोई लेख अच्छा लिख जाए
    मगर टीप में गाली खाए
    दूजे बाग उजाड़ें जमकर
    और हर्जाना माली लाए
    फिर भी किलर झपाटा, मीठी छूरी होता है
    इसीलिए जी, हर ब्लॉगर, ज़रूरी होता है

    ReplyDelete
  15. ;-)))
    बढ़िया प्रस्तुति !
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  16. भाई अंतर सोहिल जी
    बहुत बहुत धन्यवाद .......मेरी इतनी सारी पोस्ट्स पढने के लिए ........और उन सब पर कमेन्ट करने के लिए ..........आज तक के मेरे सबसे बड़े पाता आप ही हुए शायद ....काफी दिनों से गाँव गया हुआ था ....पिता जी बीमार थे ....आज ही लौटा हूँ ......ब्लॉग ल्होला तो आपको देखा .....बहुत बहुत धन्यवाद ...
    तैमूर .....akela chana

    ReplyDelete
  17. कोई सुबह पांच बजे पोस्ट सरकाये
    कोई रात तीन बजे टीप टिपियाये.
    सही कहा.

    ReplyDelete
  18. ये ब्लॉगर, वो ब्लॉगर, हास्य ब्लॉगर, संजीदा ब्लॉगर
    हिन्दू ब्लॉगर, मुस्लिम ब्लॉगर, नया ब्लॉगर, पुराना ब्लॉगर
    चोर-अनामी
    महिला ब्लॉगर-पुरुष ब्लॉगर
    क से ज्ञ

    हर इक सोच में अन्तर होता है
    पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
    लेकिन हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है

    बहुत खूब !!

    ReplyDelete
  19. वाह जी वाह...

    वाकई हर ब्लॉग जरूरी होता है.

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।