अनशन के लिये जैसे अन्ना होता है वैसे हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
ऐसे हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
कोई सुबह पांच बजे पोस्ट सरकाये
कोई रात तीन बजे टीप टिपियाये
एक तेरे ब्लॉग को फॉलोइंग करे
और एक तेरी पोस्ट पे लाईक करे
कोई नेचर से भूतभंजक कोई घोस्ट होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
एक सारी पोस्ट पढे पर कभी-कभी टिप्पी करे
एक सभी पोस्ट पर सिर्फ नाईस कहे
धर्मप्रचार का कोई ब्लॉग, कोई भंडाफोडू
कोई कहे जो तुझसे सहमत ना हो उसका सिर तोडूं
कोई अदला-बदला की टिप्पणी कोई लिंक देता है
लेकिन हर इक ब्लॉगर जरुरी होता है
इस गुट का ब्लॉगर कोई उस मठ का ब्लॉगर
कोई फेसबुक पर चैट वाला क्यूट-क्यूट ब्लॉगर
साइंस ब्लॉगर कोई ज्योतिष ब्लॉगर
कोई दीक्षा देने वाला बा-बा ब्लॉगर
कविता सुनाने वाला कवि ब्लॉगर
उलझन सुलझाने वाला वकील ब्लॉगर
पहेली पूछने वाला ताऊ ब्लॉगर
आपस में लडवाने वाला हाऊ ब्लॉगर
देश में घुमाने वाला मुसाफिर ब्लॉगर
विदेश दिखाने वाला देशी ब्लॉगर
तकनीक सिखाने वाला ज्ञानी ब्लॉगर
सबको हंसाने वाला कार्टूनिस्ट ब्लॉगर
ये ब्लॉगर, वो ब्लॉगर, हास्य ब्लॉगर, संजीदा ब्लॉगर
हिन्दू ब्लॉगर, मुस्लिम ब्लॉगर, नया ब्लॉगर, पुराना ब्लॉगर
चोर-अनामी
महिला ब्लॉगर-पुरुष ब्लॉगर
क से ज्ञ
हर इक सोच में अन्तर होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
लेकिन हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है
ऐसे हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
कोई सुबह पांच बजे पोस्ट सरकाये
कोई रात तीन बजे टीप टिपियाये
एक तेरे ब्लॉग को फॉलोइंग करे
और एक तेरी पोस्ट पे लाईक करे
कोई नेचर से भूतभंजक कोई घोस्ट होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
एक सारी पोस्ट पढे पर कभी-कभी टिप्पी करे
एक सभी पोस्ट पर सिर्फ नाईस कहे
धर्मप्रचार का कोई ब्लॉग, कोई भंडाफोडू
कोई कहे जो तुझसे सहमत ना हो उसका सिर तोडूं
कोई अदला-बदला की टिप्पणी कोई लिंक देता है
लेकिन हर इक ब्लॉगर जरुरी होता है
इस गुट का ब्लॉगर कोई उस मठ का ब्लॉगर
कोई फेसबुक पर चैट वाला क्यूट-क्यूट ब्लॉगर
साइंस ब्लॉगर कोई ज्योतिष ब्लॉगर
कोई दीक्षा देने वाला बा-बा ब्लॉगर
कविता सुनाने वाला कवि ब्लॉगर
उलझन सुलझाने वाला वकील ब्लॉगर
पहेली पूछने वाला ताऊ ब्लॉगर
आपस में लडवाने वाला हाऊ ब्लॉगर
देश में घुमाने वाला मुसाफिर ब्लॉगर
विदेश दिखाने वाला देशी ब्लॉगर
तकनीक सिखाने वाला ज्ञानी ब्लॉगर
सबको हंसाने वाला कार्टूनिस्ट ब्लॉगर
ये ब्लॉगर, वो ब्लॉगर, हास्य ब्लॉगर, संजीदा ब्लॉगर
हिन्दू ब्लॉगर, मुस्लिम ब्लॉगर, नया ब्लॉगर, पुराना ब्लॉगर
चोर-अनामी
महिला ब्लॉगर-पुरुष ब्लॉगर
क से ज्ञ
हर इक सोच में अन्तर होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
लेकिन हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है
कोई महीने में तीस पोस्ट लगाए,
ReplyDeleteकोई कई महीनो में ब्लॉग को देख ही पाए,
कोई कहे ब्लोगिंग में मील का पत्थर हूँ मै,
कोई किसी को चेला खुद को गुरु बताये,
हर कोई अपनी एक मिसाल बनाता है
इसिल;इए हर एक ब्लोगेर जरुरी होता है....
कुँवर जी,
bahut hi sundar prastuti antar sohil bhai.....
ReplyDeleteitni sundar ki mai ise padh kar khud ko rok nahi paaya or thodi der baad pta chala k khud ko aapki nakal karte huye paaya...
kunwar ji,
बिलकुल जी, सभी जरुरी हैं। सभी का अपना-अपना महत्व है। आनंदा आया आपकी कवि पढ कर, मौद्गिल जी का असर तारी है। अब फ़िर से रोहतक की तैयारी है।
ReplyDeleteहँसते हँसते पेट फूल गया।
ReplyDeleteजी ज़रूरी होता है जी ऐसा हर कोई ज़रूरी होता है :)
ReplyDelete:)) क्या बात है....
ReplyDeleteनया अंदाज़....
सादर...
how sweet :) maja aa gaya.
ReplyDeleteमजेदार जी, आप कवियो के संग रहने लग गये हे, इस लिये संगत का असर हो गया हे:) राम राम
ReplyDeleteमन कब किस तरफ़ मुड जाये कह नहीं सकते है?
ReplyDeleteहम भी जरूरी हैं, तुम भी जरूरी हो।
ReplyDeleteकवि कब से बन गये। लेकिन अभी सुर नहीं बना है।
जी, वाकाई ही हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है
ReplyDeleteवाकई सही कहा, हर ब्लागर का अपना महत्व है. रंग बिखेरती कविता है.
ReplyDeleteरामराम.
भाँत-भाँत के ब्लॉगर्स और भाँत-भाँत के ब्लॉग्स।
ReplyDeleteदुनिया रंग रंगीली है प्यारे और ये विविधता ही दुनिया का रंग है।
बढ़िया विश्लेषण है भाई
ReplyDeleteकोई लेख अच्छा लिख जाए
ReplyDeleteमगर टीप में गाली खाए
दूजे बाग उजाड़ें जमकर
और हर्जाना माली लाए
फिर भी किलर झपाटा, मीठी छूरी होता है
इसीलिए जी, हर ब्लॉगर, ज़रूरी होता है
;-)))
ReplyDeleteबढ़िया प्रस्तुति !
शुभकामनायें आपको !
भाई अंतर सोहिल जी
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद .......मेरी इतनी सारी पोस्ट्स पढने के लिए ........और उन सब पर कमेन्ट करने के लिए ..........आज तक के मेरे सबसे बड़े पाता आप ही हुए शायद ....काफी दिनों से गाँव गया हुआ था ....पिता जी बीमार थे ....आज ही लौटा हूँ ......ब्लॉग ल्होला तो आपको देखा .....बहुत बहुत धन्यवाद ...
तैमूर .....akela chana
कोई सुबह पांच बजे पोस्ट सरकाये
ReplyDeleteकोई रात तीन बजे टीप टिपियाये.
सही कहा.
ये ब्लॉगर, वो ब्लॉगर, हास्य ब्लॉगर, संजीदा ब्लॉगर
ReplyDeleteहिन्दू ब्लॉगर, मुस्लिम ब्लॉगर, नया ब्लॉगर, पुराना ब्लॉगर
चोर-अनामी
महिला ब्लॉगर-पुरुष ब्लॉगर
क से ज्ञ
हर इक सोच में अन्तर होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
लेकिन हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है
बहुत खूब !!
वाह जी वाह...
ReplyDeleteवाकई हर ब्लॉग जरूरी होता है.