08 December 2015

मोलड बोला पत्नी से

मोलड बोला पत्नी से तू मन्नै नहीं जानती
उल्टा बोलै मेरी मां तै कहना नहीं मानती
सीता माता रामजी का साथ निभाती थी
देश निकाला पाया अर वन में भी जाती थी
पत्नी बोली फालतू मन्नै समझावै मत
ज्यादा पढावै मत, ज्ञान बरसावै मत
पढी रामाय़ण मैं इसकी हर बात में सीख सै
तीन तीन सास हों तो वहां जंगल ही ठीक सै

1 comment:

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।