10 January 2014

छोडो जी छोडो



गरीबी एक सोच है, इससे ज्यादा सोचा नहीं,  
गरीबी तुम मिटाओगे - छोड़ो जी छोड़ो

सर से छत, तन से कपड़ा, मुंह से निवाला छीना तुमने, 
फूड बिल तुम लाओगे - छोड़ो जी छोड़ो

जख्म आप ही का दिया है, नासूर बन गया है
द्वा आप कराओगे - छोडो जी छोडो

बहन को दुत्कार दिया, भाई का हिस्सा मार लिया
दोस्ती तुम निभाओगे - छोडो जी छोडो

पिता को धक्के देते हो, मां को गाली देते हो
मन्दिर तुम बनवाओगे - छोडो जी छोडो

घडी पे नजर गडाये हो, रिटर्न टिकट तुम लाये हो
खुशी तुम दे पाओगे - छोडो जी छोडो
आँखे मेरी फोड़ के, सपने दिखा रहे हो, रोशनियां तुम जलाओगे - छोड़ो जी छोड़ो

01 January 2014

फत्तू और भतेरी



फत्तू - मैनें सुना है हर बेवकूफ आदमी की पत्नी खूबसूरत होती है
भतेरी - आपको बहाने-बहाने से मेरी तारीफ करने के अलावा कुछ काम नहीं है क्या

भतेरी - तुम्हारे दिमाग में तो गोबर भरा है।
फत्तू - फिर इतनी देर से खा क्यों रही हो?

लडाई होने के बाद फोन पर फत्तू - खाने में क्या है
भतेरी - जहर
फत्तू - मैं देर से आऊंगा, तुम खा कार सो जाना

भतेरी - मैं मर जाऊंगी
फत्तू - मैं भी मर जाऊंगा
भतेरी - तुम क्यों मरोगे
फत्तू - इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर सकता

भतेरी - तुम्हें पता है स्वर्ग में पति-पत्नी एक साथ नहीं रहते
फत्तू - तभी तो उसे स्वर्ग कहते हैं

डॉक्टर - आपकी बीवी अब बस दो दिन की मेहमान है।  I'm sorry
फत्तू - इसमें sorry की क्या बात है डा० साहब, काट लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे


Epilogue : मैरिज और मोबाईल दोनों में एक बात कॉमन है, कि थोडा रुक जाता तो अच्छा मॉडल मिलता।