भतेरी - फत्तू, यो सीनियर और जूनियर का मतलब के होवै सै
फत्तू - भतेरीईईईई, समुन्द्र के धोरै (नजदीक) रहण आलां नै सीनियर (Sea+Near) अर जो चिडियाघर के नजदीक रहवैं सै उननै जूनियर (Zoo+Near) कहया करैं
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू - मैं तुम्हें प्यार करता हूं
भतेरी - मगर मैं किसी और से प्यार करती हूं
फत्तू (थोडी देर तक भतेरी को गुस्से से देखने के बाद) - तेरी मां नै बताऊंगा
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू को नौकरी से निकाल दिया गया तो वो बॉस के घर के सामने पॉटी करने लगा।
क्यों?
ये बताने के लिये कि वो भूखा नहीं मर रहा है।
--------------------------------------------------------------------------------
वाह भई फत्तू
ReplyDeleteसच में सी नीर और जू नीर..
ReplyDeleteवैरी गुड लेकिन डोज़ कम रही| मैं भी सोच रहा हूँ कि एक दिन अपने ब्लॉग के फत्तू किस्से एक पोस्ट में डाल दूं|
ReplyDeleteKya baat hai.
ReplyDelete............
कितनी बदल रही है हिन्दी !
फत्तू का दूसरा किस्सा कुछ ज्यादा ही बढिया है जी, संभाल कर रखना.
ReplyDelete