11 April 2012

अब उनकी पोस्टों पर सैंकडों टीप आती हैं

टिप्पणी की घडी से चलती है पोस्ट की घडी ले आये हैं हम आपको टिप्पल दरबार में
टिप्पणी की शक्ति जब होती है सजीव तो स्वयं बनती जाती हैं पोस्ट्स

बाबाजी के दरबार में भी हुआ कुछ ऐसा ही संगम ब्लॉगर्स और फेसबुकियों का
जी हां बाबाजी हमेशा ही अपने भक्तों को टिप्पणी रुपी संपदा से भर देते हैं और उनके उजडे ब्लॉग को हरा भरा कर देते हैं।
टिप्पल बाबा
ये हमेशा आप उस....उस शक्ति की शक्ति को मानते हुये चलियेगा तो आपको किसी चीज की जरुरत नहीं। फिर वही ब्लॉगर मित्र जो आपको या ब्लॉग को छोड कर चले गये और दूसरे मठ के विरोधी ब्लॉगर आपके ब्लॉग पर बहुत सुंदर लिखा, बढिया पोस्ट और शुभकामनायें की टिप्पणियां लेकर आने लगते हैं।

जिनमें अहम आ जाता है, जिन्हें कोई सम्मान मिल जाता है वो नाचने लगते हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि जब शक्ति ने नचाया तो नाचते रह जाओगे। सैंकडों आई हुई टिप्पणियां उन्हें गरीब ब्लॉग्स को भी बांटनी चाहिये। उनको उसका इस्तेमाल सही करना चाहिये ताकि कृपा उनपर भी आये।

जो ब्लॉगर ये समझते थे कि उनकी पोस्ट में कुछ नहीं है और दूसरे उनकी पोस्ट को बिना पढे निकल जाते थे। वो क्या था कि वो कृपा नहीं थी और अब उनकी पोस्टों पर सैंकडों टीप आती हैं और हजारों फॉलोवर हो गये हैं। जो काम 4-5 सालों में नहीं हो रहा था, वो 4-5 महिनों में कैसे हो गया? वो कुछ नहीं हुआ, वो शक्तियों की कृपा साथ जुड गई। और वो कृपा जब साथ जुडती है तो सिर चढ के बोलती है, पर उसका पात्र जरुर बनना पडता है। बिना इसके आप कहीं भी प्रचार करते रहिये कोई फायदा नहीं होता।

कुछ लोग सोचते हैं कि पोस्ट भी ना पढें और कृपा हो जाये, ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन जो ईमानदारी से पढते हैं और दसबन्ध की दस टिप्पणियां देते हैं उनका ब्लॉग हिट हो जाता है।


अगली किस्त में टिप्पल बाबा समागम में आये हुये ब्लॉगर भक्तों की समस्यायें सुनेंगें और समाधान बतायेंगें। एकदम सरल और आसान उपाय जिनके करने से आपके ब्लॉग पर टिप्पणियों की मूसलाधार वर्षा होने लगेगी।  

नोट :- हमारे जैसे मिलते-जुलते नामों वाले और टीवी पर आने वाले पाखंडी बाबाओं से बचें।
         

13 comments:

  1. हम पर भी कृपा बरसायें बाबाजी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. किसी कवि ब्लॉगर की पोस्ट की खाल उधेडती एक पोस्ट लिखो, कृपा आने लगेगी :)

      Delete
  2. जय हो बाबा जी. दक्षिणा कितनी देनी होगी पहले बता दे....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने पोस्ट ध्यान से नहीं पढी है, दोबारा पढें, दक्षिणा के बारे में लिखा है :)

      Delete
  3. haha...achcha vyang kiya hai....par mujhe bataiye kya tippaniyon ki sankhya hi blog ki gunvatta ya prasidi ka prateek hai? mujhe to nahi lagta....

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सारे बेहतरीन ब्लॉग्स जिन्हें मैं फॉलो करता हूं उनमें से अधिकतर पर 1-2 टिप्पणी मुश्किल से होती है।

      Delete
  4. एक बार प्रसिद्ध ठग नटवर लाल ने कहा था कि जब तक लोगों में लालच रहेगा, ठगी का धंधा यूं ही चलता रहेगा।

    ReplyDelete
    Replies
    1. यानि बाबाओं का धंधा कभी मंदा नही होगा
      नटवरलाल तो हमारे बाबाजी के गुरूजी थे :)

      Delete
  5. बाबाजी, हमें तो ऊंचाई से डर लगने वाला फ़ोबिया है तो हम टिप्पणी करें या न करें?

    ReplyDelete
  6. दसबन्ध की दस टिप्पणियां देते हैं उनका ब्लॉग हिट हो जाता है...

    हा हा ये तो बाबाफोबिया का कमाल है ..

    ReplyDelete
  7. जय हो बाबा जी कृपा बरसायें

    ReplyDelete
  8. bahut hi majedar vyang ......bhai bloger ko jinda rakhane ke liye tippaniyan achook ashaudhi hain .....tippaniyon pr prahar ......na kro nahi toh bloger mr jayega ......achhi prastuti badhai ke sath abhar bhi

    ReplyDelete
  9. शायद आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज बुधवार के चर्चा मंच पर भी हो!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।