"हर बात का वक्त मुकर्रर है, हर काम की शात होती है
वक्त गया तो बात गयी, बस वक्त की कीमत होती है"
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जायें
वक्त गया तो बात गयी, बस वक्त की कीमत होती है"
देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जायें
महफिल सजी है आजा, के तेरी कमी है आजा
ख्वाबों की कसम तुझे ख्यालों की कसम है
आजा के तुझे चाहने वालों की कसम है
आयोजन, स्थल, रास्ते, समय आदि की पूरी और विस्तृत जानकारी के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें।
कौन-कौन आ रहा है एक बार फिर से नजर मार लें और जिनके नाम निम्न सूचि में
नहीं हैं कृप्या टिप्पणी ईमेल या फोन द्वारा इन नम्बरों पर श्री राज भाटिया
जी को 09999611802 या अन्तर सोहिल
(मुझे) को 09871287912 पर अपने आने की खुशखबरी जल्द दें।
14> श्री रतनसिंह शेखावत जी (ज्ञान दर्पण, आदित्य)
15> डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी (नन्हे सुमन, उच्चारण)
16> श्री गिरीश "मुकुल" जी (मिसफिट, बावरे फकीरा, हिन्दुस्तान का दर्द)
15> डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी (नन्हे सुमन, उच्चारण)
16> श्री गिरीश "मुकुल" जी (मिसफिट, बावरे फकीरा, हिन्दुस्तान का दर्द)
18> श्री राजीव तनेजा जी (हँसते रहो, जरा हट के-लाफ्टर के फटके)
19> श्री जाट देवता (संदीप पवाँर) जी (जाट देवता का सफर)
19> श्री जाट देवता (संदीप पवाँर) जी (जाट देवता का सफर)
21> श्री कौशल मिश्रा जी (जय बाबा बनारस)
22> श्री दीपक डुडेजा जी (दीपक बाबा की बक बक, मेरी नजर से…)
23> श्री आशुतोष तिवारी जी (आशुतोष की कलम से)
22> श्री दीपक डुडेजा जी (दीपक बाबा की बक बक, मेरी नजर से…)
23> श्री आशुतोष तिवारी जी (आशुतोष की कलम से)
34> श्री कमल कुमार सिंह जी (नेता, नारद)
35> श्री केवलराम जी (चलते-चलते, धर्म और दर्शन)
36> श्री शाहनवाज जी (प्रेमरस, तिरछी नजर)
35> श्री केवलराम जी (चलते-चलते, धर्म और दर्शन)
36> श्री शाहनवाज जी (प्रेमरस, तिरछी नजर)
बहुत बहुत शुभकामनायें इस कार्यक्रम के लिये।
ReplyDeleteप्रिय अमित भाई !
ReplyDeleteआभार आमंत्रण और मुझ पर विश्वास के लिए ...
राज भाटिया खास दोस्तों में से हैं और आप तो परिवार के अंग जैसे हो , २४ दिसंबर को बेटे की सगाई समारोह के कारण, यहाँ आ पाना संभव नहीं हो पा रहा !
आशा है शीघ्र मुलाकात होगी !
सादर
कोशिश है, इसलिए उम्मीद भी है कि आप लोगो से अवश्य मिलेंगे...
ReplyDeleteApni life ko badalne ke liye Motivational Quotes padhen.
ReplyDelete