22 September 2009

खिलौना ही तो है

मां मुझको बन्दूक दिला दो
मैं भी सीमा पर जांऊगां
हम जब प्राथमिक विद्यालय में पढते थे, हर शनिवार की सुबह स्कूल में बाल सभा होती थी। उसमें बच्चे कविता पाठ, चुटकलें और देशभक्ति के गीत सुनाते थे।
यह कविता सबसे ज्यादा सुनाई जाती थी। शनिवार को स्कूल की वर्दी ना पहनने की छूट भी होती थी। तो लगभग हर बच्चा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आया हुआ लगता था। दुकानों पर बच्चों के लिये सैनिकों की वर्दियां और धोती-कुर्ता भी खूब मिलता था। हमारे लिये भी ये ड्रेसेज लाई गई थी (हम भी इन्हें पहन कर सीना फुला कर इसी तरह की कविता गाते थे)
हां नहीं मिला तो बस बन्दूक वाला खिलौना
दीवाली पर भी कार, हवाई जहाज या जानवर वाले खिलौने ही दिलाये जाते थे। होली पर तो हमारी जिद भी होती थी कि पिचकारी लेंगें बन्दूक वाली, लेकिन पापा दिलाते थे मछली, बैंगन, कद्दू या शेर वाली पिचकारी। बन्दूक वाली पिचकारी के लिये जिद करने का मुख्य कारण केवल उसकी हाथ में अच्छी पकड होने और चलाने में आसानी ही था, लेकिन हमें कभी बन्दूक वाली पिचकारी नहीं दिलाई गई। क्यों ????????


कल 21-09-09 ईद थी । यहां पुरानी दिल्ली के बाजारों में सुन्दर-सुन्दर खिलौनों की  दुकानें सजी हैं, लेकिन इस बार जो खिलौना सबसे ज्यादा बच्चों के हाथ में देख रहा हूं, वो है बन्दूक वाला खिलौना। ऐसा वैसा नही बल्कि मेड इन चाईना का खिलौना वही शेप जैसी कबा………
यहां गलियों में ईद के पवित्र पर्व पर छोटे-छोटे बच्चे गले मिलने की बजाय फिल्मी स्टाईल में एक दूसरे पर बन्दूक तानते (खेल-खेल में) दिख रहे हैं।
यह चित्र बिना आज्ञा लिये  यहां से लिया गया है। इसके लिये क्षमाप्रार्थी हूं। अगर आपको आपत्ति है तो हटा दिया जायेगा।

5 comments:

  1. भले ही ये खिलौने हों, पर किन्ही अर्थों में ये बचपन को एक गलत दिशा की ओर नहीं मोड रहे क्या।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  2. आप बिल्कुल सही समझे हैं जाकिर जी
    मैं यही बात कहना चाहता हूं

    ReplyDelete
  3. आपने बहुत ही सारगर्भित पोस्ट लिखी है !
    इस तरह के खिलौने बच्चों के कोमल मन पर
    मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत गलत प्रभाव डालते हैं !
    अभिभावकों को इस पर अवश्य मनन करना चाहिए !
    एक अच्छी पोस्ट के लिए आपको हार्दिक बधाई
    आभार

    आपने एक ऑडियो लगाया हुआ है :
    ये गाना दरअसल एक 'नात' (सूफियाना कव्वाली का एक रूप) है जिसे अल्हाज खुर्शीद अहमद साहब ने गाया है, जो कि पाकिस्तान के रहने वाले हैं !

    आज की आवाज

    ReplyDelete
  4. चाहे खिलौने हों, पर सिखाते तो मार धाड़ ही हैं। हिंसा-तनाव-कुण्ठा उत्तरोतर बढ़ ही रही है। बच्चे अपवाद नहीं!

    ReplyDelete
  5. इष्ट मित्रों एवम कुटुंब जनों सहित आपको दशहरे की घणी रामराम.

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।