ब्लॉगर्स से फेसबुकिया बनने पर कौन-कौन क्या-क्या बन गया। तांगे में या रेस के घोडे को एक ऐनक/Blinker पहनाई जाती है....ताकि वो केवल सामने ही देख सके। ऐसे ही सभी ने ब्लिंकर्स पहने हैं और केवल नाक की सीध में ही देखते हुये लिखे जा रहे हैं।
ब्लॉग्स पर रिसर्च और मेहनत करके ब्लॉग पर एक पोस्ट डाली जाती थी........टिप्पणीयों में सार्थक बहसबाजी होती थी.....पोस्ट गंभीर मुद्दे पर होने पर विषयानुरुप कई सारे ब्लॉगर्स अपने अपने ब्लॉग पर लिखते थे। विचार को विस्तार मिलता था। सही-गलत को समझने का भरपूर मौका होता था।
एक पाठक के तौर पर जिन ब्लॉगर्स को फेवरिट समझता रहा...उनमें से कईयों की फेसबुक पर पोस्ट्स देखकर उबकाई आती है और कईयों को पढने पर हंसी..........कईयों पर खीझ पैदा होती है और कईयों पर गुस्सा...............अधिकतर ब्लॉगर्स मित्र फेसबुकिया बनने के बाद एक ही ट्रैक पर चल निकले हैं। वो खुद अगर अपनी फेसबुक वाल का मुहायना करें तो समझ जायेंगे कि वो क्या लिख रहे हैं और उन्हें चिंतन करना चाहिये कि वो ऐसा क्यों लिख रहे हैं।
जब से ब्लॉगर्स ने फेसबुक का रुख किया........सभी ब्लॉगर्स एक दूसरे के सामने तलवारें खींचे दिखाई देने लगे। ब्लॉग्स लिखने वाले सभी ब्लॉगर्स या चिट्ठाकार होते थे। लेकिन फेसबुक पर आने के बाद सभी फेसबुकिये नहीं बने। कोई मोदीभक्त तो कोई आपिया, कोई वामपंथी तो कोई गौभक्त........ गुटबाजी/मठबाजी तब भी थी.. ..लेकिन इतने मनभेद नहीं थे... जितना फेसबुक ने कर दिया।
लगभग 300 ब्लॉग्स को फॉलो करता था......प्रतिदिन 50-60 पोस्ट अपडेट होती थी। उस समय चाहते थे कि कोई ऐसा फोन या डिवाईस आ जाये जिससे हिन्दी ब्लॉग्स को पढना और कमेंट करना आसान हो जाये। लेकिन जबसे ऐसी डिवाईसेज हाथों में आई तबसे ब्लॉगर्स को फेसबुक और व्हाट्सएप ने निगल लिया। सभी को जुकरबर्ग हिप्नोटाईज कर दिया...... ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर बनाओ, हजारों मित्र और एक फोटो या एक पंक्ति पर सैंकडों कमेंट्स पाओ.... सेलिब्रिटी जैसा फील करो।
फेसबुक यानि समय-खपाऊ, सिर-खपाऊ, ऊर्जा-खपाऊ और बुद्धि-खपाऊ ने ब्लॉग्स के गांव को मिस्र की सभ्यता जैसे लील लिया है। कुछ दिन पहले अंशुमाला जी ने हर महिने की पहली तारिख को अपने इस भूले-बिसरे ब्लॉग गांव में इकट्ठे होने का न्यौता दिया। इस उजडे चमन को फिर से बसाने की कोशिश में उनकी तरकीब कई ब्लॉगर्स को पसन्द आई। इसके बाद ताऊ रामपुरिया जी ने तो पहली जुलाई 2017 को अंतराष्ट्रीय ब्लॉगदिवस ही घोषित कर दिया है और इस बारे में कई बार फेसबुक पर ब्लॉगर्स का आह्वान किया। ताऊ का लिखना छूटा था तो मेरा ब्लॉग्स को पढना छूट गया था। अब ताऊ का आदेश मानकर हम तो आ गये हैं अपने पसन्दीदा ब्लॉग्स को पढने और टिपियाने..........
चलते-चलते अपनी बनाई एक पुरानी पैरोडी भी यहां पेस्ट कर ही देता हुं :-)तर्ज - एयरटेल विज्ञापन का सांग.......हरेक फ्रेंड जरुरी होता है
अनशन के लिये जैसे अन्ना होता है वैसे हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
ऐसे हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
कोई सुबह पांच बजे पोस्ट सरकाये
कोई रात तीन बजे टीप टिपियाये
कोई रात तीन बजे टीप टिपियाये
एक तेरे ब्लॉग को फॉलोइंग करे
और एक तेरी पोस्ट पे लाईक करे
और एक तेरी पोस्ट पे लाईक करे
कोई नेचर से भूतभंजक कोई घोस्ट होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
एक सारी पोस्ट पढे पर कभी-कभी टिप्पी करे
एक सभी पोस्ट पर सिर्फ नाईस कहे
एक सभी पोस्ट पर सिर्फ नाईस कहे
धर्मप्रचार का कोई ब्लॉग, कोई भंडाफोडू
कोई कहे जो तुझसे सहमत ना हो उसका सिर तोडूं
कोई कहे जो तुझसे सहमत ना हो उसका सिर तोडूं
कोई अदला-बदला की टिप्पणी कोई लिंक देता है
लेकिन हर इक ब्लॉगर जरुरी होता है
लेकिन हर इक ब्लॉगर जरुरी होता है
इस गुट का ब्लॉगर कोई उस मठ का ब्लॉगर
कोई फेसबुक पर चैट वाला क्यूट-क्यूट ब्लॉगर
कोई फेसबुक पर चैट वाला क्यूट-क्यूट ब्लॉगर
साइंस ब्लॉगर कोई ज्योतिष ब्लॉगर
कोई दीक्षा देने वाला बा-बा ब्लॉगर
कोई दीक्षा देने वाला बा-बा ब्लॉगर
कविता सुनाने वाला कवि ब्लॉगर
उलझन सुलझाने वाला वकील ब्लॉगर
उलझन सुलझाने वाला वकील ब्लॉगर
पहेली पूछने वाला ताऊ ब्लॉगर
आपस में लडवाने वाला हाऊ ब्लॉगर
आपस में लडवाने वाला हाऊ ब्लॉगर
देश में घुमाने वाला मुसाफिर ब्लॉगर
विदेश दिखाने वाला देशी ब्लॉगर
विदेश दिखाने वाला देशी ब्लॉगर
तकनीक सिखाने वाला ज्ञानी ब्लॉगर
सबको हंसाने वाला कार्टूनिस्ट ब्लॉगर
सबको हंसाने वाला कार्टूनिस्ट ब्लॉगर
ये ब्लॉगर, वो ब्लॉगर, हास्य ब्लॉगर, संजीदा ब्लॉगर
हिन्दू ब्लॉगर, मुस्लिम ब्लॉगर, नया ब्लॉगर, पुराना ब्लॉगर
चोर-अनामी
महिला ब्लॉगर-पुरुष ब्लॉगर
क से ज्ञ
हिन्दू ब्लॉगर, मुस्लिम ब्लॉगर, नया ब्लॉगर, पुराना ब्लॉगर
चोर-अनामी
महिला ब्लॉगर-पुरुष ब्लॉगर
क से ज्ञ
हर इक सोच में अन्तर होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
लेकिन हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है
पर हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
लेकिन हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है
अब वापसी हुई है तो हम सब नियमित कुछ लिखें, पढ़ें | क्योंकि हर एक ब्लॉगर ज़रूरी होता है |
ReplyDeleteजी....ब्लॉग्स पढने का मजा अलग ही है
Deleteकल के बिछुड़े हुए हम आज यहाँ आके मिले।
ReplyDeleteप्रणाम स्वीकार करें
Deleteजैसा देश वैसा भेष फेसबुक और ब्लॉग दो बिलकुल अलग विधा है इसलिए दोनों जगह लिखने का तरीका भी और विषय भी | उम्मीद ठीक रहा तो यहाँ गंभीर मुद्दों पर फिर से चर्चा होगी |
ReplyDelete१००% सहमत. किसी को उठाने के लिए किसी को गिराने की कतई जरुरत नहीं.
Deleteब्लॉग लेखक वाकई जिम्मेवारी और गंभीरता से लिखते रहे हैं
Deleteब्लॉग पेड़ की तरह हैं तो फेसबुक बेल की तरह फैलता है जिसे मौसमी कह सकते हैं
ReplyDelete:-) सही उपमा दी है आपने
Deleteये ब्लॉगर, वो ब्लॉगर, हास्य ब्लॉगर, संजीदा ब्लॉगर
ReplyDeleteहिन्दू ब्लॉगर, मुस्लिम ब्लॉगर, नया ब्लॉगर, पुराना ब्लॉगर
चोर-अनामी
महिला ब्लॉगर-पुरुष ब्लॉगर
बहुत सटीक कहा. वापस ब्लाग्स पर फ़िर वही समां होगा बस हम अपनी अपनी जिम्मेदारी लिखने और टिप्पणी की निभाते रहे.
#हिंदी_ब्लागिँग में नया जोश भरने के लिये आपका सादर आभार
रामराम
०३२
आपकी वजह से ही तो यहां है
Deleteप्रणाम स्वीकार करें
देर आये दुरुस्त आये।
ReplyDeleteप्रणाम जी
Deleteअन्तर्राष्ट्रीय ब्लोगर्स डे की शुभकामनायें ..... हिन्दी ब्लॉग दिवस का हैशटैग है #हिन्दी_ब्लॉगिंग .... पोस्ट लिखें या टिपण्णी , टैग अवश्य करें ......
ReplyDeleteआपको भी शुभकामनायें
Deleteसही कहा लेकिन हम तो कहेंगे
ReplyDeleteताऊ के डंडे ने कमाल कर दिया
ब्लोगर्स को बुला कमाल कर दिया
#हिंदी_ब्लोगिंग जिंदाबाद
यात्रा कहीं से शुरू हो वापसी घर पर ही होती है :)
#हिंदी_ब्लोगिंग जिंदाबाद
Deleteब्लागिँग में जोश भरने के लिये आपका आभार
ReplyDeleteब्लॉग जगत जिंदाबाद।
धन्यवाद आपका
Deleteसार्थक लेखन.....अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉग दिवस पर आपका योगदान सराहनीय है. हम आपका अभिनन्दन करते हैं. हिन्दी ब्लॉग जगत आबाद रहे. अनंत शुभकामनायें. नियमित लिखें. साधुवाद.. आज पोस्ट लिख टैग करे ब्लॉग को आबाद करने के लिए
ReplyDelete#हिन्दी_ब्लॉगिंग
प्रणाम स्वीकार करें
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत मेहनत से लिखी गई पोस्ट
ReplyDeleteहमारे भी मन की बात कह दी आपने
और
मस्त लिखा
हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
आभार आपका
Deleteबहुत मेहनत से लिखी गई पोस्ट
ReplyDeleteहमारे भी मन की बात कह दी आपने
और
मस्त लिखा
हर एक ब्लॉगर जरुरी होता है
जय हिंद...जय #हिन्दी_ब्लॉगिंग...
ReplyDeleteजय हिंद...जय #हिन्दी_ब्लॉगिंग...
Deleteसच कहा ब्लोगिंग का अपना रुतबा और स्टैंडर्ड है। हर एक ब्लॉगर जरूरी होता है। अभी कई ब्लोगर्स एक दूसरे को अंतरराष्ट्रीय ब्लॉगिंग दिवस की बधाई दे रहे है। लेकिन मेरे मन मे एक शंका है कि क्या अंतरराष्ट्रीय दिवस मंजूर होने के लिए कुछ नियम आदि होते है क्या? या ये कोई भी घोषित कर सकता है। कृपया बताइएगा।
ReplyDeleteताऊ का वचन ही है शासन ........ :-) ;-)
Deleteखैर ये तो मजाक की बात थी.......वैसे नियम तो कोई नहीं.. हिन्दी ब्लॉगर्स ने मिलकर मनाया है इसे.....एक घोषणा हुई और #हिन्दी_ब्लॉगिंग ट्रेंड कर गया
टिप्पणी के लिये आभार
Deleteप्रणाम स्वीकार करें
लगभग 300 ब्लॉग्स को फॉलो करता था......प्रतिदिन 50-60 पोस्ट अपडेट होती थी। उस समय चाहते थे कि कोई ऐसा फोन या डिवाईस आ जाये जिससे हिन्दी ब्लॉग्स को पढना और कमेंट करना आसान हो जाये। लेकिन जबसे ऐसी डिवाईसेज हाथों में आई तबसे ब्लॉगर्स को फेसबुक और व्हाट्सएप ने निगल लिया। सभी को जुकरबर्ग हिप्नोटाईज कर दिया...... ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर बनाओ, हजारों मित्र और एक फोटो या एक पंक्ति पर सैंकडों कमेंट्स पाओ.... सेलिब्रिटी जैसा फील करो।
ReplyDeleteBilkul sachchi baat... Apki post ne prerna ka kaam kiya hai.., shighr hi blog par upasthit hone ka pryas karunga
Kunwar ji
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद आपका
DeleteAapne sachmuch men rang jamaa diya.
ReplyDeleteYe lekh bhi aapko pasand aayenge- Sustainable agriculture in India , Land degradation in India
wahh bahut ache bhai
ReplyDeletePubg Mobile Download In Jio Phone Apk || How To Play Pubg Mobile In Jio Phone
Best School In Jammu And Kashmir || Top 6 List Of School In Jammu 2020
ReplyDeleteAapne sachmuch men rang jamaa diya.
ReplyDeleteThanks for sharing
If you want to know about Best Event Management Company
Coin Casino: Get Your Bonus | Claim Your $50 Free Chip
ReplyDeleteNo Deposit Casino Bonus Code fun88 vin Needed! Coin Casino is one of ラッキーニッキー the best options for online players who have been looking for a casino that 인카지노 can