04 July 2010

तेरी बेबे का यार सूं

फत्तू तोता खरीदने गया। दुकानदार ने उसे एक तोता दिखाया और बताया कि यह तोता अंग्रेजी, पंजाबी और हरियाणवी तीन भाषायें बोल सकता है। तोते की परीक्षा लेने के लिये 
फत्तू ने पूछा - Who are you?
तोता - I am a Parrot.
फत्तू -  तुस्सी कौन हो?
तोता - मैं तोता हां।
फत्तू - तू कौन सै?
तोता - तेरी बेबे का यार सूं, साले कितनी बार बोल दिया, फेर भी तेरी खोपडी मैं बात नहीं बडती।
--------------------------------------------------------------------------------
एक बार चिडियाघर में एक शेर ने एक सरदारजी को मार डाला। बन्दर ने शेर से पूछा कि आपने सरदार की जान क्यों ली। शेर - तो और क्या करता, साला कब से कह रहा था - "इतनी बडी बिल्ली" 
--------------------------------------------------------------------------------
लडका - तुम शादी के बाद अलग घर तो नहीं मांगोगी?
लडकी - नहीं, मैं ऐसी लडकी नहीं हूं। मैं उसी घर में गुजारा कर लूंगी। बस तुम अपनी मां को अलग घर दिलवा देना।
(रिश्ता वही-सोच नयी)
--------------------------------------------------------------------------------
पत्नी - यह कंडोम कितने का लाये हो?
पति - दस रूपये का एक
पत्नी - कुछ सालों में मंहगाई कितनी बढ गई है। जब मैं कॉलेज में पढती थी, तब तो पांच रुपये के तीन आते थे।
--------------------------------------------------------------------------------

8 comments:

  1. यह तोता जरुर हरियाण्वी ही होगा, जो इतनी अच्छी हरियाणवी बोल रहा है:)

    ReplyDelete
  2. ओ हो हो हो
    पांच रुपये के तीन।

    ReplyDelete
  3. हा हा हा

    10 का एक हा हा हा

    कितनी मंहगाई हो गयी है।

    डीजल प्रैट्रोल के रेट बढने के साथ इसके रेट बढ गए।

    एक आन्दोलन होना चाहिए

    ReplyDelete
  4. सच में मंहगाई बहुत बढ़ गई है :-)

    हा हा हा

    ReplyDelete
  5. हा हा हा .........आज तो सुबह सुबह ही हंसी का डोज़ मिल गया । हा हा हा बहुत बढिया

    ReplyDelete
  6. love ke liye sala kuchh bhi karega.
    25 ka ek bhi chalega. ;P

    ReplyDelete
  7. महंगाई डायन... हा हा हा।

    वैसे भारत का राज्कोषीय घाटा बढ़ाने में इसका भी हाथ है, सुनी ही होगी रेडियो पर एक ऐड आती थी पहले, लागत से भी कम कीमत पर उपलब्ध वाली :)

    मस्त जोक्स हैं सारे।

    ReplyDelete

मुझे खुशी होगी कि आप भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखें या मुझे मेरी कमियां, खामियां, गलतियां बतायें। अपने ब्लॉग या पोस्ट के प्रचार के लिये और टिप्पणी के बदले टिप्पणी की भावना रखकर, टिप्पणी करने के बजाय टिप्पणी ना करें तो आभार होगा।